पकिस्तान के क्रिकेट विश्लेषक ने किया मोहम्मद रिजवान को ट्रोल
एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को श्रीलंका की टीम से 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। बता दें श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की हार के कई वजह सामने आए हैं। मेन इन ग्रीन के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों में 55 रनो की पारी खेली जो पाकिस्तान के लिए रन चेज में नाकाफी साबित हुई।
रिजवान की इस धीमी बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेट विश्लेषक ने सोशल मीडिया पर रिजवान की बल्लेबाजी का विश्लेषण किया। उन्होंने साल 2020 में सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर टी20 प्रारूप में 8 पारी खेली है जिसमें उन्होंने 112.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 311 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 277 गेंदों का सामना किया है।
Rizwan in Playoffs/Finals in T20s since 2020
Matches 8
Runs 311
Balls 277
Strike Rate 112.27Advertisement— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 12, 2022
साल 2020 से टी20 फॉर्मेट में प्लेऑफ और फाइनल में रिजवान की बल्लेबाजी
मैच – 8
रन – 311
गेंद- 277
स्ट्राइक रेट -112.27
यहां देखें उनका ट्वीट
BTW these stats are showing that he didn't take the pressure in knockout games👏👍
— Saad Khan (@Saadkhankhan199) September 12, 2022
Advertisement
इस ट्वीट को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा जिसके बाद फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। कुछ प्रशंसकों ने रिजवान के प्रदर्शन को देख कर उनकी काफी आलोचना की। इसी में एक फैन ने रिजवान का बचाव करते हुए लिखा, इस रिकॉर्ड का यह मतलब है कि उन्होंने नॉकआउट गेम में बिना दबाव के बल्लेबाजी की।
इस ट्वीट का एक और फैन ने जवाब देते हुए कहा, क्योंकि वह अपने ऊपर दबाव लेने की बजाय उनसे नीचे आने वाले बल्लबाजों के ऊपर दबाव बढ़ाते हैं।
बता दें एशिया कप 2022 में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को दो बार हराया था। बता दें एशिया कप 2022 से भारत अपने सुपर 4 के पहले दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।