IPL 2021 : मैच 21 अप्रैल 26, पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
आईपीएल (IPL) 2021 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन इन दोनों ही टीमों को संघर्ष करना पड़ा है और PBKS vs KKR मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया है। वहीं केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (PBKS vs KKR)
पंजाब किंग्स (PBKS)
केकेआरके खिलाफ पंजाब किंग्स का विश्वास काफी बढ़ा हुआ होगा। इसके पीछे उनका पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। हालांकि टीम के लिए अभी भी प्लेइंग XI में सही संतुलन बनाने की चुनौती है। टीम के लिए रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर वापसी की है। वहीं अर्शदीप सिंह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करने वाली केकेआर का प्रदर्शन उस मैच के बाद बेहद ही ख़राब रहा है। टीम की कमजोर कड़ी इस सीजन बल्लेबाजी रही है। प्रमुख बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है और आगामी मैचों में अगर सुधार नहीं होता तो इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। केकेआर टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग XI चुनने में कुछ कड़े फैसले लेने होंगे और स्क्वॉड में मौजूद अन्य खिलाड़ियों को मौका देना होगा।
PBKS vs KKR मैच डिटेल्स
तारीख: 26 अप्रैल, 2021
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार होने वाली है। आखिरी बार जब यहां भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज हुयी थी तो यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला था। ऐसे में इस मैदान पर बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
PBKS vs KKR के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन/ क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग / लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस और शिवम मावी