4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
आईपीएल (IPL) 2021 की शुरुआत हो चुकी है और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठा रहे हैं। हर सीजन नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं और नए खिलाड़ी लोगों के दिल में छाप छोड़ जाते हैं। मुंबई इंडियंस (MI) जिन्होंने पिछले 2 सीजन लगातार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है वह लगातार तीसरा आईपीएल जीतने के मकसद से खेलेंगे।
धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर आईपीएल में हर साल ऑरेंज कैप के लिए रेस होती है जिसे हर बल्लेबाज जीतना चाहता है। आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप जीती थी और उनकी निगाहें इस साल भी इसे जीतने में होंगी।
यह भी पढ़ें : आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के 5 सबसे कम स्कोर
आइए जानते हैं ऐसे ही चार बल्लेबाजों के बारे में जो इस आईपीएल सीजन ऑरेंज कैप पर कब्जा कर सकते हैं
#4- केएल राहुल
पिछले साल के ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल इस साल भी इसे जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। पिछले सीजन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए खेले गए 14 मुकाबलों में 670 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल था। हालांकि राहुल की बेहतरीन पारियों के बाद भी पंजाब प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही थी।
राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे और हमें उम्मीद है कि इस आईपीएल में भी उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा।
#3- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती। हम सब जानते हैं कि रोहित शर्मा किस दर्जे के खिलाड़ी हैं और इस साल भी ऑरेंज कैप जीतने के दावेदारों में से एक हैं। बतौर कप्तान तो उनका प्रदर्शन हम सभी जानते हैं, किस प्रकार उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने में मदद की है।
वह पूरे सीजन मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए दिखेंगे और हमें उम्मीद है कि उनका यह सीजन बेहद शानदार गुजरने वाला है। उनके नाम आज तक एक भी ऑरेंज कैप नहीं है और इस सीजन वे उसे जीतने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
#2- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया का यह पॉकेट साइज डायनामाइट खिलाड़ी विश्व के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक है। उन्हें आईपीएल के दौरान भारतीय पिचें बखूबी रास आती हैं और हर साल में 400 से ज्यादा रन तो बनाते ही बनाते हैं। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रिकॉर्ड तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है जो यह बताता है कि वह किस दर्जे के खिलाड़ी हैं।
वॉर्नर इस वर्ष भी ऑरेंज कैप जीतने के बड़े दावेदार हैं और किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें खामोश रखना बेहद ही मुश्किल होता है।
#1- विराट कोहली
भारत और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने जब से ऐलान किया है कि वह इस वर्ष ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे तब से सबकी नजरें उन पर टिकी हुई हैं। आखरी बार उन्होंने ओपनर की भूमिका 2016 आईपीएल में निभाई थी जहां उन्होंने रिकॉर्ड एक ही सीजन में 4 शतक के साथ 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप हासिल की थी।
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उनकी कलात्मक बल्लेबाजी उन्हें इस वर्ष भी ऑरेंज कैप जीतने की प्रबल दावेदार बनाती है।
विराट की निगाहें इस वर्ष आरसीबी को उनका पहला खिताब जिताने पर होंगी।