ब्रेट ली ने उमरान मलिक के टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं होने पर की भारतीय टीम की आलोचना
ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने करियर के दौरान दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों का शिकार किया है। उन्होने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में शानदार जीत दिलाई है और यहां तक की वह मेन इस यलो के लिए विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
ब्रेट ली (Brett Lee) रिटायरमेंट के बाद एक कॉमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। और वह अलग-अलग क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करते दिखाई देते हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम की टी20 विश्व कप टीम पर अपनी राय व्यक्त की है।
ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक के टीम में न होने से निराशा जाहिर की है। उनका मानना है कि उमरान मलिक अगर भारत की टी20 विश्व कप टीम मं होते तो टीम को उनसे काफी मदद मिलती। उन्हे भारत की टी20 विश्व कप की टीम में शामिल होना चाहिए था।
Brett Lee feels Umran Malik should have been included in India's T20 WC squad.#T20WorldCup2022 | #India | @BrettLee_58 pic.twitter.com/D429EGWq8Z
Advertisement— CricTracker (@Cricketracker) October 12, 2022
ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान मलिक को दुनिया की सबसे बेहतरीन कार बताया
45 वर्षीय पूर्व गेंदबाज ने उमरान मलिक को दुनिया की सबसे बेहतरीन कार बताया और उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की टी20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए था। खलीज टाइम्स से बात करते हुए ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, “उमरान मलिक 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। मेरा मतलब है कि आपके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन कार है और आप उसे अपने गराज में छोड़ देते हैं फिर उस कार का आपके पास होने का मतलब क्या है। उमरान मलिक को भारत की टी20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए था।”
ब्रेट ली (Brett Lee) ने यह भी कहा की ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उमरान की गेंदबाजी भारत के लिए काफी फायदेमंद होता। उन्होंने यह भी कहा कि 140 किमी के रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और 150 किमी के रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज में काफी अंतर होता है। उन्होंने कहा, “उमरान अभी काफी युवा हैं और वह 150 किमी के रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें भारतीय टीम में होना चाहिए था। 140 किमी के रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और 150 किमी के रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज में काफी अंतर होता है।”