IPLNews

उमरान और फर्ग्यूसन की तेज गति पर शाहीन अफरीदी ने ताना मारते हुए कहा- गति से कुछ नहीं होता

Share The Post

आईपीएल 2022 खत्म हो चुका हैं। वहीं इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 9.03 के इकॉनमी रेट की मदद से 22 विकेट अपने नाम किये है। वहीं उन्होंने अपनी गति से से सभी को हैरानी में डाल दिया है। इस सीजन में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है।

उन्होंने इस सीजन में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली थी लेकिन फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब इस पर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Advertisement

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “अगर आपके पास लाइन एंड लेंथ और स्विंग नहीं है तो गति आपकी मदद नहीं कर सकती हैं।”

उमरान मलिक (Umran Malik) के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इस सीरीज में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

इस सीरीज का पहला मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में, तीसरा मैच 14 जून को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में, चौथा मैच 17 जून को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में, सीरीज का अंतिम और 5वां टी20 इंटरनेशनल मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button