ब्रेट ली ने भारत के इस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे तेज गेंदबाज देखने को मिले है जिन्होंने हमेशा विपक्षी बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाया है। इस दौरान कई तेज गेंदबाज आये लेकिन वो ब्रेट ली (Breet Lee) के स्किल्स सेट से मेल नहीं खा सकते थे। ब्रेट ली की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में की जाती हैं। वह तेज गति से गेंदबाजी करके विकेट लेने में सक्षम थे और वह हमेशा बल्लेबाजों को डराकर रखते थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 76 मैच खेले है और 30.82 के औसत की मदद से 310 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 221 वनडे मैच भी खेले है और 23.36 के औसत की मदद से 380 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 7.86 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 विकेट लिए है।
सचिन और सहवाग के खिलाफ ली की लड़ाई का फैंस ने हमेशा उठाया लुत्फ
उन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ गेंदबाजी का आनंद लिया। खासकर उन्हें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और अन्य दिग्गजों के खिलाफ गेंदबाजी करने में ज्यादा मजा आया। ली ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट खेले हैं और 53 विकेट लिए है। वहीं 32 वनडे मैचों में 55 विकेट लिए है। सचिन और सहवाग के खिलाफ उनकी लड़ाई का फैंस ने हमेशा लुत्फ उठाया।
फैंस के साथ बातचीत करते हुए, ली ने कहा, “मैंने अपने करियर की शुरुआत में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), (यहां तक कि) वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के खिलाफ खेलने का आनंद लिया। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) जैसे किसी व्यक्ति के लिए गेंदबाजी करना बहुत रोमांचक होगा।”
Brett Lee said "I had the pleasure to bowl to some of the Indian greats in my career like Sachin, Virat etc and from the current generation, I would like to bowl to Pant & challenge myself – he might hit me for few sixes but that is okay". #RishabhPant
— _Anshuman17 (@Rishabians17) August 23, 2022
Advertisement
ली ने आगे 24 वर्षीय की तारीफ करते हुए कहा कि पंत बहुत आक्रामक हैं और क्रीज के आसपास बहुत ज्यादा घूमते हैं। यही वजह है कि वह पंत के खिलाफ खुद को चुनौती देना चाहते थे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने 24 वर्षीय के साथ कई बार बातचीत की है और जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते है उससे उन्हें प्यार है। ली ने आगे कहा, “उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है। वह शायद मुझे छक्का मारेंगे, लेकिन यह ठीक है!”
पंत, जो भारत के सभी प्रारूपों में भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने अकेले दम पर भारत के लिए कुछ मैच जिताऊ पारियां खेली और फिर सेना देशों में इसे नियमित रूप से करते रहे।
पंत के नाम दर्ज है इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 43.33 के औसत की मदद से 2123 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने 27 वनडे मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 36.52 के औसत की मदद से 840 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है। ऋषभ पंत ने भारत के लिए 54 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 23.86 के औसत से 883 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
India batters to score a century in men's ODIs this year:
Rishabh Pant vs England
Shubman Gill vs ZimbabweEnd of the list!! #ShubmanGill #RishabhPant #India #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/0tJmGLjaC9
Advertisement— Wisden India (@WisdenIndia) August 25, 2022