इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 23वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहा है। जहाँ, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स सामने सामने हैं। इस मैच में बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहाँ, मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की 97 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की। मयंक के आउट होने के बाद पारी थोड़ी धीमी हो गई थी, इसका सबसे बड़ा कारण जॉनी बेयरस्टो थे, क्योंकि वह रन गति बढ़ाने में नाकामयाब रहे।
यहां तक कि, बीते कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में चल रहे, लियम लिविंगस्टन भी महज चार गेंदों पर ही आउट हो गए। हालांकि, शाहरुख खान और जितेश शर्मा की जोड़ी ने स्लॉग ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पंजाब का स्कोर 198/5 तक पहुंचा दिया था।
पंजाब किंग्स के खिलाफ चल रहे इस मैच में जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि अनकैप्ड तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने दो विकेट अपने नाम किए।
इस मैच में, मुंबई इंडियंस की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 28 तथा ईशान किशन महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। यानी कि, मुंबई का टॉप आर्डर एक बार फिर बुरी तरह फेल हुआ है।
हालांकि, इसके बाद, यंगस्टर्स तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया और बेहतरीन पारी खेलते हुए दर्शकों को रोमांचित किया है।
डेवाल्ड ब्रेविस के चार छक्कों ने उड़ाए राहुल चाहर के छक्के
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे इस मैच में युवा बल्लेबाज 18 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने अनुभवी गेंदबाज राहुल चाहर के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ब्रेविस ने अपने पहले ओवर में लगातार चौके और चार छक्के जड़ते हुए फैंस को रोमांचित कर दिया है।
डेवाल्ड ब्रेविस की इस बेहतरीन पारी के बाद फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर बेहतरीन प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी है:::
ब्रेविस की बैटिंग देखने का अलग ही मज़ा है। 🔥
— Kamal Tiwari (@iKamalTiwari) April 13, 2022
Advertisement
बेबाक " ब्रेविस "
@mipaltan @IPLAdvertisement— krishna Sena (@kshitij007pal) April 13, 2022
#IPL कमाल धमाल #MI#ब्रेविस #तिलक
— सौम्या 👸 🖤 (@Sau_m_ya) April 13, 2022
Advertisement
हालत बदलते देर नहीं लगती – डीवाल्ड ब्रेविस
Advertisement— Abhishay 🏏 (@cricholic2_0) April 13, 2022
कडक रे ब्रेविस 😳#MIvPBKS
— Anand Bundhe (@Anu_bundhe) April 13, 2022
Advertisement
पावर हीटिंग क्या होता है ब्रेवीस ने चहर के ओवर में दिखा दिया…
Advertisement— भकुआईल पांडा🐼 (@ceeeed07) April 13, 2022
तमाचा मारा रहा है या छक्का !
ब्रेविस गांव में एगो भईया होता है ना जो पुरा जांगर का दम लगा के छक्का मारता हैं वैसा खेल रहा हैं pic.twitter.com/K1Pvsk5fvo— भकुआईल पांडा🐼 (@ceeeed07) April 13, 2022
Advertisement
जिगरबाज ब्रेविस 🔥🔥🔥🔥
Advertisement— मन्सूर (@Kandipedhaa) April 13, 2022
#BabyAlienDeviliars
4,6,6,6,6 all these are in single over.
Devald Bravis hits all these are in single over of Ex-player of Mumbai Indians i.e. Rahul Chahar 😂
Conclusion,
3crores of Devald Bravis >>> 8crores of Tim Devid.@cricketaakash @virendersehwag— Sarvesh Yadav (@Sarvesh41231770) April 13, 2022
Advertisement