न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में दो बड़े बदलाव कर सकती है टीम इंडिया
आईसीसी टी-20 विश्वकप के अपने पहले ही मैच में निराशाजनक प्रदर्शन कर, करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ने वाली टीम इंडिया ने इस विश्वकप में इससे अधिक खराब शुरुआत की कल्पना भी नही की होगी।
चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत अब तक कई बार आईसीसी के टूर्नामेंट में आमने सामने हो चुके थे। लेकिन, हमेशा ही भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। किन्तु, इस बार पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी और फिर ओपनर बल्लेबाजों के अभूतपूर्व प्रदर्शन ने भारत को अविस्मरणीय 10 विकेट की हार के मुंह में धकेल दिया।
चूंकि, टी-20 वर्ल्डकप में अभी सुपर 12 के मुकाबले चल रहे हैं। जिसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया के ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड हैं। भारत को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को कुछ कड़े फैसले लेने ही होंगे।
गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड भी अपना पिछला मैच पाकिस्तान के हाथों गंवा चुका है। लेकिन, टीम इंडिया ब्लैक कैप्स को हल्के में लेने की भूल नही कर सकती है। इसलिए 31 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में भारतीय टीम में दो संभावित बदलाव हो सकते हैं।
1.) भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर-
भुवनेश्वर कुमार ने चोटिल होने के बाद आईपीएल में वापसी की थी। लेकिन, वहाँ उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था। टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भी भुवनेश्वर लय में नही दिखाई दे रहे थे। चूंकि, वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं इसलिए पाकिस्तान के विरुद्ध हुए हाईप्रोफाइल मैच में उन्हें शामिल किया गया था। लेकिन, उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय खेल प्रशंसकों को निराश किया है। भुवनेश्वर कुमार ने पहले मैच में 3 ओवर ही फेकें थे जिसमें उन्होंने 25 रन खर्च कर दिए थे।
उल्लेखनीय है कि, शार्दुल ठाकुर टेस्ट सीरीज से ही बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने, आईपीएल में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। इतना ही नहीं, गेंद के साथ ही वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। चूंकि, शार्दुल फॉर्म में हैं और वह निचले क्रम में बल्लेबाज की कमी भी दूर कर सकते हैं। ऐसे में, न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले मैच में टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकते हैं।
2.) हार्दिक पांड्या के स्थान पर ईशान किशन-
भुवनेश्वर की तरह हार्दिक पांड्या भी आईपीएल से पहले पीठ के दर्द से जूझ रहे थे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल में वापसी की थी। लेकिन, वहाँ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा। हार्दिक ने आईपीएल-2021 में 12 मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नही निकल सका। हार्दिक आईपीएल के इस सीजन में कुल 127 रन ही बना पाए थे।
बेशक हार्दिक पांड्या एक बड़े हिटर माने जाते हैं। लेकिन, फिलहाल वह अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। न तो वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं हर न ही गेंदबाजी कर पा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया हार्दिक पंड्या का विकल्प तलाश सकती है। और, उनके स्थान पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाले मैच में ईशान किशन को भले ही उनकी पसंदीदा ओपनिंग पोजीशन न मिले। लेकिन, वह जब भी क्रीज पर आएंगे वह खुलकर बल्लेबाजी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच में ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी हर किसी के जहन में आज भी जिंदा होगी। ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं इसलिए कीवी टीम के मिशेल सेंटनर जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खासतौर से कारगर साबित हो सकते हैं। चूंकि, पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी का किला शुरू में ही ढह गया था। यदि आगे भी ऐसा ही हुआ तो, ईशान किशन को आने वाले मैचों में ओपनिंग का मौका भी मिल सकता है।