5 क्रिकेटर जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपने साथियों को दिया प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता है। ऑर्गनाइजर्स दोनों टीमों की ओर से मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले को यह अवार्ड देते हैं। आमतौर पर यह अवार्ड विजेता टीम के खिलाड़ी को दिया जाता हैं।
ऐसे मौके भी आए हैं जब हारने वाली टीम के खिलाड़ी को अवार्ड मिला है। हालांकि आज हम उन पांच उदाहरणों के बारे में आपको बताएंगे जब क्रिकेटरों ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने साथियों को दिया।
1. खुशदिल शाह को बाबर आजम ने दिया प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
Lovely from Babar Azam 👏
He gives Khushdil Shah his POTM award for Khushdil's 23-ball 41pic.twitter.com/JT4xeyjnoV
Advertisement— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 9, 2022
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 8 जून वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में मैच शतक बनाया था। वहीं अंत में खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने 23 गेंदों में 41 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।
इस मैच में 103 रन की पारी खेलने वाले बाबर आजम को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। हालांकि बाबर ने अपना यह अवार्ड खुशदिल शाह को दे दिया था।
2. गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया
54 Days 54 Facts
Day 40: Gautam Gambhir was named the man of the Match for his 150 against Sri Lanka in 2009 but he called his young team mate Virat Kohli on stage to share the award for his maiden ODI century.
Advertisement*** Please Stay at Home ***
— Broken Cricket (@BrokenCricket) May 3, 2020
Advertisement
2009 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वनडे क्रिकेट में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ प्लेयर ऑफ डी मैच की ट्रॉफी शेयर की। विराट ने उस मैच में अपना पहला वनडे शतक बनाया था और गंभीर को अच्छे से सपोर्ट किया था।
3. कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के साथ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया
A touch of class from @imkuldeep18! 👍 👍#TATAIPL | #DCvPBKS | @akshar2026 pic.twitter.com/tgF3M4wOYo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Advertisement
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था। इस मैच में दिल्ली के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी दो अहम विकेट लिए थे, इसलिए कुलदीप ने उनके साथ अपना अवॉर्ड शेयर किया।
4. स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया
Smriti Mandhana who was initially announced as the Player Of The Match told commentators to announce Harmanpreet Kaur as POTM as well.
She said, "Harman deserved the award equally. ICC I believe has enough budget to give both of us seperate trophies (laughs)". pic.twitter.com/x5WzaSVKi9
Advertisement— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 12, 2022
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक शतक लगाया था लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड स्मृति को दिया गया क्योंकि उन्होंने 123 रन की) पारी खेली थी। स्मृति ने 109 रन बनाने वाली हरमनप्रीत के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर करने का फैसला किया।
5. आशीष नेहरा ने माइकल हसी के साथ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया
" I will Share this Man of the Match with Mike Hussy " ~ Ashish Nehra
AdvertisementAge is Just a Number!! pic.twitter.com/3UTWwvTe3e
— Broken Cricket (@BrokenCricket) May 23, 2015
Advertisement
आईपीएल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई थी। आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के तीन विकेट हॉल की मदद से चेन्नई ने आरसीबी को 20 ओवरों में 139/8 पर रोक दिया। जीत के लिए 140 रनों का पीछा करते हुए, सीएसके ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन माइकल हसी (Michael Hussey) के अर्धशतक की मदद से टीम ने जीत की। इसलिए नेहरा ने हसी के साथ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड शेयर किया।