SA20 नीलामी में ये शीर्ष पांच खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

SA टी20 लीग की उद्घाटन नीलामी सोमवार, 19 सितंबर को शुरू हुई और साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 9.2 मिलियन (4.1 करोड़ रुपये) में अपनी टीम में शामिल कर इस निलामी की शुरूआत की। नीलामी में स्टब्स और मार्को यानसेन सहित कई युवा खिलाड़ियों को मोटी रकम मिली। हालांकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे। ऐसे में इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका के पांच अनसोल्ड खिलाड़ियों की बात करेंगे।
डीन एल्गर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के रेड-बॉल कप्तान डीन एल्गर छह प्रतिभागी टीमों के लिए टीम में जगह पाने में नाकाम रहे क्योंकि वह SA टी20 लीग नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में यह बाएं हाथ के बल्लेबाज सबसे प्रमुख शख्सियतों में से एक है। वह साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान भी है।
दिनेश चांदीमल (श्रीलंका)
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल भी साउथ अफ्रीका टी20 लीग की निलामी में अनसोल्ड रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज हाल में अपनी टीम के लिए टेस्ट में शानदार फॉर्म में थे। आगामी टी20 विश्व कप के लिए उन्हें श्रीलंका की रिजर्व टीम में रखा गया है।
तेंबा बावुमा
साउथ अफ्रीका के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान तेंबा बावुमा को भी निलामी में को खरीददार नहीं मिला। बावुमा का हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है। हालांकि आगामी टी20 विश्व कप में उनसे काफी उम्मीद रहेगी। वह अपनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
रॉस टेलर
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह भी अनसोल्ड रहे। इस किवी बल्लेबाज का टी20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। और वह अपनी टीम और आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
कार्लोस ब्राथवेट
वेस्टइंडीज को साल 2016 का टी20 विश्व कप जीताने वाले कार्लोस ब्राथवेट भी अपने लिए खरीददार खोजने में विफल रहे। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का पिछले कुछ दिनों से टी20 प्रारूप में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। और यही कारण रहा कि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।