आईपीएल दुनियाभर में होने वाला टी20 लीग्स में सबसे बेहतरीन क्रिकेट टूर्नामेंटों में शुमार है। पिछले 14 सालों से इस टूर्नामेंट ने काफी सराहना बटोरी है। आईपीएल 2008 में 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था और अब इस साल लीग में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। दुनियाभर के कई खिलाड़ी अपने करियर में कम से कम एक बार जरूर आईपीएल में खेलते हुए नजर आये है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो आज हम आपको उन पांच एक्टिव खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो अभी तक आईपीएल के इतिहास में एक ही टीम से खेलते हुए नजर आ रहे है।
1. विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक टीम के लिए 200 मैच खेल चुके हैं। वह 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए और अभी भी इसी टीम का हिस्सा है। कोहली ने आईपीएल में अभी तक 207 मैच खेले है और 129.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6283 रन बनाये है।
2. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस ने अपने आईपीएल इतिहास में कई युवा टैलेंट्स को निखारा है और उनमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। यह तेज गेंदबाज 2013 से मुंबई के लिए खेलता हुआ आ रहा है। बुमराह ने आईपीएल में अभी तक 106 मैच खेले है और 7.42 के इकॉनमी रेट से 130 विकेट लिए है।
3. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2016 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए थे तब फ्रेंचाइजी का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। पंत अब दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे है। पंत ने अभी तक आईपीएल में 84 मैच खेले है और 147.46 के स्ट्राइक रेट से 2,498 रन बनाए है।
4. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है। दाएं हाथ का यह मिस्ट्री स्पिनर 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए और तब से लेकर अब तक इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए आ रहे है।
5. कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए थे। पोलार्ड को 2009 की आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन 2010 में मुंबई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। तब से पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए ही खेल रहे है। वो फ्रेंचाइजी के उप-कप्तान भी है और रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है।