
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मात दी थी। इससे पहले राजस्थान की टीम 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया था।
आईपीएल 2022 में राजस्थान की तरफ से कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरआर की टीम आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती हैं।
1. जिमी नीशाम
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जिमी निशाम (Jimmy Neesham) को 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें सीजन में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
नीशाम ने इस सीजन में 3 मैच खेले और सिर्फ 31 रन ही बना पाने में कामयाब हुए। ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
2. डेरिल मिचेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) को राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल आर्डर में अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सके। अपना पहले सीजन में मिचेल ने दो मैच खेले और 75 की स्ट्राइक रेट से केवल 33 रन ही बना पाए। ऐसे में टीम उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
3. रैसी वैन डेर डूसन
एक और विदेशी मिडिल आर्डर बल्लेबाज रैसी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) जो इस साल आरआर के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने तीन मैचों में 91.66 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 22 रन बनाए।
4. नवदीप सैनी
भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने इस सीजन में आरआर के लिए दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 के खराब इकॉनमी रेट से 3 विकेट ही ले पाने में सफल हुए। ऐसे में आरआर मैनेजमेंट उन्हें रिलीज करने के बारे में सोच सकता हैं।
5. नाथन कूल्टर-नाइल
नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) इस सीजन में राजस्थान के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे। उन्होंने इस सीजन में आरआर के लिए केवल तीन ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च कर डालें। ऐसे में आरआर उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती हैं।