Feature

DC के खिलाड़ियों द्वारा एक ओवर में बनाए गए सर्वाधिक रन

Share The Post

आईपीएल (IPL) 2021 की शुरुआत हो चुकी है और सभी टीम लगभग 6 मुकाबले खेल चुकी हैं। कुछ टीमें में बेहद मजबूत नजर आ रही हैं तो कुछ काफी कमजोर। इस सीजन बल्लेबाजों का अब तक बोल बाला रहा है और हमने कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे हैं जिसमें रविंद्र जडेजा के अंतिम ओवर में मारे गए 37 रन और DC के पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में 24 रन बनाकर आईपीएल में पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की।

 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के नाम आईपीएल में एक भी ट्रॉफी नहीं है मगर जिस स्तर का प्रदर्शन वह कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले सालों में वह सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम निकलकर सामने आएगी। युवाओं पर भरोसा करने वाली दिल्ली निडर होकर प्रदर्शन कर रही है और मुकाबले जीत रही है।

यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं

Advertisement

 

शुरुआती कुछ संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स बीच में एकदम शांत नजर आती थी। मगर अब बेहतरीन युवाओं के आने से इस टीम में एक नई चमक दिखती है जो पिछले कुछ वर्षों से उनकी सफलता का कारण भी बनी है। l आज हम बात करेंगे ऐसे ही 3 मौकों के बारे में जब दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने एक ओवर में जमकर रन बटोरे।

Advertisement

 

आइये नजर डालते हैं DC के उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाये हैं

#3- ऋषभ पंत 26 रन

आईपीएल 2018 के 42वें मुकाबले में दिल्ली का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम से ऋषभ पंत के अलावा किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया मगर पंत ने अकेले दम पर ही 63 गेंदों में 128 रनों की विशाल पारी खेली और टीम को 187 रन तक ले गए।

Advertisement

 

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान अंतिम और फेंकने भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर मैक्सवेल को आउट किया मगर उनकी अगली 5 गेंदों पर पंत ने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन मार कर उसको एक बड़ा ओवर बनाया। हालांकि वह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ी आसानी से 9 विकेट से जीत लिया था।

Advertisement

 

 

Advertisement

#2- श्रेयस अय्यर 28 रन

दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए 2018 के इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में तीन चौके और 10 छक्कों से सजी अपनी धमाकेदार पारी में 93 रन बनाए और दिल्ली को एक बड़ा स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया।

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान अंतिम ओवर फेकने आए शिवम मावी की गेंदों पर अय्यर ने 4 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन मारे और टीम का स्कोर 219 तक ले गए। इस मैच को दिल्ली ने बड़ी आसानी से 55 रनों से जीत लिया था।

Advertisement

 

 

Advertisement

#1-वीरेंद्र सहवाग 30 रन

यह बात है 2008 में हुए आईपीएल के पहले संस्करण की, मुकाबला था डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच। डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में मात्र 142 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने वीरेंद्र सहवाग की 94 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मात्र 13 ओवर में यह मुकाबला जीत लिया।

जब दिल्ली को जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी तब गेंदबाजी करने आए एंड्रयू सायमंड्स की गेंदों पर सहवाग ने तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 30 रन मार कर मुकाबले को खत्म कर दिया और शानदार तरीके से अपनी टीम को जीत दिलाई।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button