वो 3 मौजूदा आईपीएल कप्तान जो आगे भारतीय टीम की भी कप्तानी कर सकते हैं
वर्तमान समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें यह जिम्मा सौंपा गया था। आगे चलकर उनकी जगह पर कोई युवा खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतर कप्तानी करके दिखाई है।
इस सीजन गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स जैसे कुछ टीमों की कप्तानी युवा खिलाड़ियों के हाथों में है। उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश किया है। आगे चलकर इनमें से कोई कप्तान भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकता है।
हालांकि फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जाते हैं। लेकिन, बतौर कप्तान उन्हें पहली ही अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से हार मिलने के बाद बीसीसीआई किसी दूसरे युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है कप्तान बनने के मौका
3. हार्दिक पांड्या बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले पांड्या ने आईपीएल में कभी भी कप्तानी नहीं की थी।
हालांकि, बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया है। इस सीजन गुजरात टाइटंस शुरुआती 12 मैचों में 9 बार जीत हासिल कर चुकी है और 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर गौर करें तो उन्होंने इस सीजन कुछ युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है और उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की कोशिश की है। उनके जैसा ऑलराउंडर और कप्तान भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है और कई नए युवा प्रतिभाओं को भी निखारकर भारतीय टीम को सफलता दिला सकता है।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत पिछले 2 सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए अपनी टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाया था।
इसके अलावा इस सीजन भी यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है। फिलहाल, पंत की कप्तानी में उनकी टीम को 12 मैचों में 6 बार जीत और 6 बार हार का सामना करना पड़ा है।
ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों ही प्रारूप में नियमित तौर पर खेलते हैं। ऐसे में उन्हें भविष्य में नेतृत्व का मौका मिल सकता है।
1. श्रेयस अय्यर को भी भारतीय टीम को लीड करने का मौका मिल सकता है
आईपीएल 2022 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 सीजन कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उनकी टीम 2 बार प्लेऑफ में पहुँची थी।
इसके अलावा उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार 2020 में आईपीएल का फाइनल भी खेली थी।
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को भले ही कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं उठाया जा रहा है।
क्योंकि उन्होंने इस सीजन अच्छी कप्तानी की है, लेकिन कई खिलाड़ियों के खराब फॉर्म की वजह से कोलकाता को कई मैचों में हार झेलनी पड़ी है।