Feature

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले जाने पहले T20I मैच के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI

Share The Post

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का समापन हो चुका है और अब भारतीय (Indian Cricket Team) खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। इस क्रम में टीम इंडिया 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) की शुरुआत करेगी और पहला मैच दिल्ली में खेला जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप भी इसी साल होना है, ऐसे में हर एक सीरीज की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्व है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण स्क्वाड में रखा है। केएल राहुल को कप्तानी दी गई है और उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत दिखाई देंगे।

Advertisement

दिल्ली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में भारत की कोशिश एक मजबूत प्लेइंग XI खिलाने की होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम पहले टी20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI लेकर आये हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह

#ओपनर्स – केएल राहुल और इशान किशन पर भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी होगी

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल का पारी की शुरुआत करना निश्चित तौर पर तय हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में भी बतौर ओपनर 600 से अधिक रन बनाये थे और इस समय शानदार लय में हैं।

Advertisement

राहुल के जोड़ीदार के रूप में भारत के पास इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में दो विकल्प हैं। हालाँकि पहले मैच में इशान का खेलना पक्का लग रहा है। उनके पास भारत के लिए ओपन करने का अनुभव है और उनके आने से बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भी रहेगा।

#मध्यक्रम – श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और दिनेश कार्तिक

श्रेयर अय्यर ने नंबर 3 पर खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में 200 से अधिक रन बिना आउट हुए बनाये थे और उन्होंने बेहद ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। ऐसे में अय्यर को नंबर 3 पर हम एक बार फिर खेलते देखना चाहेंगे।

Advertisement

नंबर 4 पर ऋषभ पंत एक उचित विकल्प होंगे। पंत के पास इस पोजीशन में टीम के हिसाब से खेलने का विकल्प रहेगा। वह जल्दी विकेट गिरने पर समय ले सकते हैं और अच्छी शुरुआत मिलने पर ताबड़तोड़ शॉट लगा सकते हैं।

आरसीबी के लिए बतौर फिनिशर शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की लम्बे समय बाद वापसी हुई है। उन्होंने दिखाया कि वह अंतिम ओवरों में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। कार्तिक को नंबर पांच पर रखा गया है। हालाँकि स्थिति के मुताबिक उन्हें बल्लेबाजी क्रम में मूव भी किया जा सकता है।

Advertisement

#ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल

ऑलराउंडर के रूप में हमें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था और अपनी टीम की ख़िताब जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीँ अक्षर पटेल पहले भी छोटे प्रारूप में टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में खेल चुके हैं। वह निचले क्रम में बड़े हिट लगा सकते हैं तथा बतौर गेंदबाज भी टीम में वैल्यू लाते हैं।

Advertisement

#गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान

प्रमुख स्पिनर की भूमिका अनुभव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मिल सकती है। चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

तेज गेंदबाजों के रूप में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान को मौका मिल सकता है। भुवी अपने अनुभव के कारण खेलते नजर आएंगे। जबकि हर्षल पटेल ने अभी तक आईपीएल और भारतीय टीम में मिले मौकों को बखूबी भुनाया है ।

Advertisement

वहीँ आवेश खान को अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन उनके पास नई गेंद के साथ-साथ मध्य के ओवरों में भी विकेट चटकाने की काबिलियत है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button