News

स्मृति मंधाना ने विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Share The Post

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ब्रिटेन के बर्मिघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 63 रनों की पारी खेल कर इस टूर्नामेंट में टीम की पहली जीत सुनिश्चित की। मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया और तीन शानदार छ्क्के और आठ चौके भी लगाए। इसकी साथ मंधाना इस पारी को खेलते हुए विराट कोहली की चेजिंग कल्ब में शामिल हो गई।

वूमेन इन ब्लू चेज मास्टर बनी मंधाना

आपको बता दें मंधाना ने अपनी इस पारी की बदौलत टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। मालूम हो कि पुरुषों में यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। मंधाना और कोहला की जर्सी नंबर भी 18 ही हैं और बाएं हाथ की इस महिला क्रिकेटर को अब वूमेन इन ब्लू की टीम का चेज मास्टर भी कहा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

भारतीय टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वूमेन इन ब्लू ने अपने अगले मैच में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाजों का जलवा देखने मिला।

टीम की स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो वकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को दबाव में ला दिया जिसके बाद पूरी टीम महज 99 रनों पर ही सिमट गई। बता दें कि दोनों टीमों के मैच को बरिश के कारण 18 ओवर का कर दिया गया था। इसके बार रही सही कसर भारतयी टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाकर पूरा कर दिया। फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम 2 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम चार अंको के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

Advertisement

भारत का अब अगला मुकाबला बारबाडोस के खिलाफ होगा।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button