Feature

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ये 5 महिला क्रिकेटर जीता सकती हैं भारत को स्वर्ण पदक

Share The Post

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

टीम इंडिया को ग्रुप ए में अन्य दावेदार ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ रखा गया है। भारत को 29 जुलाई को टूर्नामेंट के पहले मैच में मेग लैनिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हरा कर बर्मिंघम 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। भारतीय महिला टीम को अगला मुकाबला बारबाडोस के खिलाफ खेलना है। टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो भारतीय महिला टीम को स्वर्ण जीतने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

Advertisement

हरमनप्रीत कौर

टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक, हरमनप्रीत कौर एक ऐसी खिलाड़ी है जो अपने दम पर खेल का रूख बदल सकती हैं। हाल ही में, श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज में उन्होंने 75 रन बनाए और एक विकेट लिया। बता दें कि भारत ने सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। उनकी कप्तानी में भारत ने सबसे अधिक टी20 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में वह भारत को पहले स्वर्ण पदक जीताने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

शैफाली वर्मा

शैफाली टीम की एक विस्फोटक बल्लेबाज जो जब भी खेलती है तो मैदान के बाहर गेंद को हिट करना पसंद करती है और गेंदबाजों को उनके सामने गेंदबाजी करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। शैफाली वर्मा एक सलामी बल्लेबाज हैं और हमेशा ही पावरप्ले का बखूबी फायदा उठाती हैं। हाल ही में वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली (77.5 की औसत से 155 रन) बल्लेबाज थीं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी और पावरप्ले में अधिक से अधिक रन जुटाने की कोशिश करेंगी।

Advertisement

स्मृति मंधाना

खेल के हर प्रारूप में सकारात्मक प्रभाव डालने वाली भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहले ही 14 अर्धशतक लगा चुकी हैं। स्मृति मंधाना एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में मिताली राज के बाद दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह अपनी कौशल का शानदार प्रदर्शन कर टीम को स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स

जेमिमा रोड्रिग्स भारत के लिए सीमित ओवरों में एक शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज की रुप में साबित हुईं है। वह टी20 प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में उभरी थी। जेमिमाह को द हंड्रेड, विमेंस बिग बैश लीग और विमेंस सुपर लीग जैसी विदेशी लीग में खेलने का अनुभव रहा है। वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम के लिए स्वर्ण पदक जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Advertisement

पूजा वस्त्राकर

पूजा वस्राकर ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दम पर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। पूजा के पास गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम यागदान देने की क्षमता है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में 21 और नाबाद 56 रनों की पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 22 वर्षीय पूजा इस टूर्नामेंट में भारत को पोडियम तक पहुंचाने में अहम योगदान दे सकती हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button