अपने प्यार को हासिल करना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है। लेकिन, प्यार का इजहार करना सबसे कठिन काम होता है। न जाने, कितने ही दीवाने बिना प्यार का इजहार किए ही रह गए। लेकिन, चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है।
दीपक चाहर के प्यार और इज़हार के विषय में बात करने से पहले जानते हैं चेन्नई के पिछले मैच का हाल। चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया यह मुकाबला एक तरीके से महज औपचारिकता थी। क्योंकि, सीएसके पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। और, इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट ने शायद कोई गंभीरता दिखाई भी नही। अन्यथा चेन्नई यह मुकाबला इतने बड़े अंतर से हारने वाली टीमों में से नही है।
इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर फुल फॉर्म में दिखाई दिए। प्लेसिस की बल्लेबाजी देखकर एक बार फिर ऐसा लगा कि वे ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। हालांकि, सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में वह एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।
गेंदबाजी की बात करें तो, शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स को कुछ झटके देने का प्रयास किया। लेकिन, वह अकेले काफी नही थे। क्योंकि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कुछ और ही ठान रखा था। उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों में शानदार 98 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
चेन्नई की गेंदबाजी आक्रमण की प्रमुख कड़ी दीपक चाहर ने भी इस मैच में एक विकेट प्राप्त किया। दीपक को आगामी टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है और उन्होंने हाल ही में 13 मैचों में 13 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन भी किया है।
पिछले मैच के दौरान आधिकारिक प्रसारण में, उन्होंने निखिल चोपड़ा से बात करते हुए कहा था कि, “मैंने पिछले साल का अनुभव लिया है जब हम यूएई में खेले थे। मुझे यह पता था कि, मुझे किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। दुबई की इस पिच पर गेंदबाजों को पिछले साल के मुकाबले कुछ अधिक मदद मिली है। दुबई और अबू धाबी धीमी पिच रहे हैं। इसलिए, अगर आप सही जगह पर गेंदबाजी करते हैं तो आपको मदद मिलेगी।”
इस मैच के बाद, दीपक चाहर ने जो किया उसका वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल चुका है। दरअसल, दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज कर दिया। चाहर ने अपनी गर्लफ्रैंड को प्रपोज करते हुए उनकी उंगलियों पर एक रिंग (अंगूठी) रख दी थी। जिसके बाद गर्लफ्रैंड के हां कहते ही चाहर ने उसे अंगूठी पहनाते हुए गले से लगा लिया।
A special moment for @deepak_chahar9! 💍 💛
AdvertisementHeartiest congratulations! 👏 👏#VIVOIPL | #CSKvPBKS | @ChennaiIPL pic.twitter.com/tLB4DyIGLo
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2021
Advertisement