भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को 8 रन से जीत लिया है और इसी जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा जमा लिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि विराट कोहली ने फॉर्म मे वापसी के संकेत देते हुए 41 गेंद में 52 रन की पारी खेली और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। जब विराट दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट की कुछ बात स्टंप माइक पर सुनाई दी और अब उस पर ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।
स्टंप माइक पर सुनाई दिया विराट का कमेंट
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में स्टंप माइक द्वारा क्रिकेट फैंस का काफी मनोरंजन किया गया। जब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने वाइड गेंद फेंकी और विराट कोहली इसे खेलने से चूक गए जिससे वो काफी निराश हो गए थे। अगर विराट इस गेंद पर शॉट खेलने में कामयाब हो जाते तो गेंद बाउंड्री तक जा सकती थी। इस गेंद को नहीं खेलने के बाद विराट कोहली ने खुद से कहा, “यार चीक्स कॉम ऑन यार!”। उनका ये कमेंट स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया। आपको बता दे कि विराट का निकनेम चीकू है।
विराट के कमेंट पर ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाएं
इस बीच स्टंप माइक पर विराट के उस कमेंट पर फैंस ट्विटर पर अपने रिएक्शन दे रहे है। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है।
Virat talking to himself 😭😂
AdvertisementCheeks🤧❤️ https://t.co/sut2VTAFtc
— Motto (@Motto_Sana) February 18, 2022
Advertisement
Aahhhhhh…
Com'mon Cheeks
13 mein 100 hai, baad mein 80 bhi banenge….AdvertisementVirat Kohli is in a different zone today & theis is the Kohli we love ♥️#INDvWI #INDvsWI
— Dr. M. Kumar (@WhiteCoat_no_48) February 18, 2022
Advertisement
https://twitter.com/ViratOfc/status/1494686570355458050?
Come-on yaar chiku come-on yaar
Virat on stump micThank you stump mic 🎤😁😅
Advertisement— 🅅🄸🄶🄽🄴🅂🄷 🅁🄰🄷🄸 🄵🄰🄽🄱🄾🅈 🇮🇳🦁7781❣️ (@vigneshMSD07) February 18, 2022
Did I just hear @imVkohli say to himself ‘Cheeks come on yaar’.
He was unhappy with himself cause he couldn’t put away a bad ball.— Shaurya Manish (@ShauryaManish1) February 18, 2022
Advertisement
आपको बता दे कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। बीसीसीआई ने दोनों को बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। विराट और पंत भारत के अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे है। नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के बाद वे तीन वनडे सीरीज और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच में भी ये दोनों बल्लेबाज खेले थे। सीरीज का अंतिम मैच 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस पर ही खेला जाएगा।