कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। पहले वनडे सीरीज में 3-0 जीत दर्ज करने के बाद, अब टी20 सीरीज में भी विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जहाँ तीन इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 178 रन ही बना सकी। और टीम इंडिया ने यह मैच 8 रनों से अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की। हालांकि, शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही और ईशान किशन जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने आते ही बाउंड्री की बौछार शुरू कर दी।
विराट कोहली ने दिखाया अपना मास्टर क्लास
दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वह सिर्फ बाउंड्री से ही डील करने आए हैं। अपनी इस खूबसूरत पारी के दौरान कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल था। यानी कि विराट के बल्ले से 34 रन बाउंड्री से ही आए थे।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। और, वह महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की पारी आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं की। ऋषभ के बल्ले से भी विराट कोहली की ही तर्ज पर 7 चौके और एक छक्का निकला। और उन्होंने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली।
ऋषभ पंत के धमाकेदार अर्धशतक के बाद ट्विटर यूजर ने पंत और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच का अद्भुत सन्योग सामने लाया है। दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 क्रिकेट अपना दूसरा अर्धशतक 28 गेंदों में 52 रन के साथ पूरा किया था। ठीक इसी प्रकार ऋषभ पंत ने भी अपना दूसरा अर्धशतक 28 गेंदों में 52 रन के साथ पूरा किया है। खासबात यह रही कि, ये दोनों अर्धशतक फरवरी में और पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।
As a WK ~ MS Dhoni's
2nd Half Century in T20I Came in Feb
He Scored 52* (28) While batting 1stAs a WK ~ Rishabh Pant's
2nd Half Century in T20I Came in Feb
He Scored 52* (28) While batting 1st#INDvsWIAdvertisement— S H E B A S (@Shebas_10) February 18, 2022