News

वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में हासिल किए सबसे अधिक रेटिंग पॉइंट

Share The Post

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी द्वारा समय-समय पर प्लेयर्स को लेकर उनकी रैंकिंग का निर्धारण किया जाता रहा है। इसमें, टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की जाती है, जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर की अलग-अलग रैंकिंग होती है। हाल ही में आईसीसी (ICC) द्वारा टी20 क्रिकेट की रैंकिंग जारी की है। जिसमें, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी की टी20 (ICC T20 Ranking) रैंकिंग में टॉप 2 पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी द्वारा जारी की गई इस सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर हैं जबकि सूर्यकुमार यादव दो अंक पीछे 816 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर हैं।

Advertisement

चूंकि, अब बात आईसीसी रैंकिंग और रेटिंग पॉइंट्स की हो रही है तो आइए उन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं जिसमें यह बताया गया है कि ये भारतीय प्लेयर्स द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक आईसीसी टी20I रैंकिंग पॉइंट हैं।

1.) विराट कोहली:

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इस सूची में टॉप पर आता है। वास्तव में, टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का डंका बजवाने में विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा है। निश्चित तौर पर कोहली अभी फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन जब वह फॉर्म में होते हैं तब गेंदबाजों को काफी परेशान करते हैं और उनके बल्ले से लगातार रन निकलते हैं।

Advertisement

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली आईसीसी टी20I रैंकिंग में भारतीय प्लेयर्स द्वारा हासिल किए गए रेटिंग पॉइंट्स में नंबर 1 पर हैं। विराट कोहली ने साल 2014 में आयोजित हुए आईसीसी टी20 विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में थे और इसी दौरान वह सितंबर 2014 में आईसीसी की रेटिंग लिस्ट में 897 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर थे।

2.) केएल राहुल:

चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) का नाम इस सूची में नंबर 3 पर आता है। केएल राहुल टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। यही नहीं, यह भी माना जाता है कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी के बड़े दावेदार होंगे।

Advertisement

केएल राहुल साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में काफी शानदार फॉर्म में थे। इंग्लैंड दौरे पर राहुल का बल्ला लगातार रन उगल रहा था। इस दौरान आईसीसी द्वारा जारी की गई टी20 रैंकिंग में वह 854 रेटिंग पॉइंट हासिल करने में कामयाब हुए थे।

3.) सूर्यकुमार यादव:

भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह अभी पक्की नहीं है। हमारा मतलब है कि वह मिडिल आर्डर में खेलेंगे या ओपनिंग करेंगे कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि फिलहाल टीम इंडिया प्रयोगों के दौर से जूझ रही है। इसके चलते स्काई को ओपनिंग भी कराई जा रही है।

Advertisement

सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के विरुद्ध चल रही टी20 सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं। तीसरे टी20 मैच में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव अब आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उनके टी20I में 816 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button