NewsSocial

‘यही उनका फैनबेस कर सकता है’- कोहली के 100वें टेस्ट मैच में बीसीसीआई द्वारा दर्शकों को अनुमति देने पर ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। वहीं बीसीसीआई ने कहा है कि इस टेस्ट मैच को स्टेडियम में देखने के लिए 50% दर्शक आ सकते है। जिसको लेकर फैंस काफी खुश है और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

यह क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले कहा था कि यह टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। और, बीसीसीआई के सचिव, जय शाह ने कहा कि उन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की है और कहा है कि दर्शक कोहली के 100वें टेस्ट मैच को स्टेडियम में जाकर देख सकते है।

Advertisement

जय शाह ने कहा, “दर्शकों को मैदान में अनुमति देने का फैसला स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिया जाता है। मैंने पीसीए पदाधिकारियों के साथ बात की है और उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शकों को इजाजत होगी। इसके अलावा मैं विराट कोहली को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ।”

फैंस द्वारा ट्विटर की कुछ प्रतिक्रियाएं यहां देखिए

फैंस काफी खुश है क्योंकि वो कोहली के 100वें टेस्ट मैच को स्टेडियम में बैठकर देख सकते है। वहीं फैंस ये भी चाह रहे है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दे। फैंस द्वारा ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

 

Advertisement

https://twitter.com/_thatUtsavOjha/status/1498865811783516165?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/bravemost/status/1498844046428491777?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/awkdipti/status/1498662570210693122?

Advertisement

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले है और 50.39 के बेहतरीन औसत के साथ 7962 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा उन्होंने 7 दोहरे शतक भी लगाए है। उनका हाई स्कोर नाबाद 254 रन है।

विराट ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। अब इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बैंगलोर में खेला जायेगा और यह मैच डे नाईट होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button