NewsSocial

जानिए, विराट कोहली के 100 वें टेस्ट से पहले बीसीसीआई की क्यों हो रही है आलोचना

Share The Post

विराट कोहली भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे है। वो 4 मार्च से मोहाली में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। यह न केवल कोहली के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी बहुत बड़ी बात है।

वहीं बीसीसीआई ने इस खास मैच के लिए एक ऐसा फैसला लिया है। जिससे जिसने बहुत से फैंस हैरान हो गए है। मोहाली में खेले जानें वाला टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी गयी थी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ बैंगलोर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दे दी गयी है।

Advertisement

विराट कोहली के फैंस यह नहीं समझ पा रहे हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान के 100 वें टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी है जबकि बीसीसीआई को इसके लिए कोशिश करनी चाहिए और कोई तरीका खोजना चाहिए की 100 % दर्शकों को स्टेडियम में लाया जा सके क्योंकि ये बेहद खास मौका है।

वहीं बोर्ड ने दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं दी है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दर्शक इस मैच में नहीं आएंगे क्योंकि बीसीसीआई ने ऐसा निर्देश दिया है।

Advertisement

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए दर्शकों का स्टेडियम में न होना एक ऐसा फैसला है जिसे समझना मुश्किल है

जहां तक ​​कोविड मामलों का सवाल है, पंजाब इस समय इससे काफी अच्छी तरह से डील कर रहा है और यहाँ इस समय कोविड मामलें कंट्रोल में है। राज्य सरकार ने कोई लॉकडाउन भी नहीं लगाया है और सार्वजानिक जगह पर भीड़ करने पर कोई गंभीर दिशानिर्देश भी जारी नहीं किये है।

बीसीसीआई कोविड सावधानियों को ध्यान में रखते हुए भी स्टेडियम में कुछ प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दे सकता था लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलना समझ नहीं आ रहा है। बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे केवल एक कारण सुरक्षा का हो सकता है। पंजाब में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, शायद यही वजह हो सकती है कि बीसीसीआई ने यह फैसला लिया हो, लेकिन फैंस इससे खुश नहीं हैं।

Advertisement

कोहली के 100वें टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की अनुमति नहीं होने की घोषणा के बाद से कोहली के फैंस द्वारा ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/Flick_of_wrists/status/1497462384792797191?

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button