साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया। भारत को इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब इसी हार को लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का 3 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। उस ट्वीट में गांगुली ने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के बाद भारतीय टीम को बधाई दी थी।
गांगुली ने ट्वीट करते हुए कहा था कि साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम को तब तक हराना आसान नहीं होगा जब तक कि वे कुछ हटकर नहीं करते। जब गांगुली ने ये ट्वीट किया था उसके बाद से भारत ने 5 मैच खेले और पांचों मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
विराट कोहली पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए और यहीं से भारत ने जीत की लय को खोना शुरू कर दिया। केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली और भारत चौथी पारी में 240 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सका, बावजूद इसके तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी।
इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा और फिर तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके बाद जीत की लय को बरकरार रखते हुए वनडे सीरीज में भी भारत को 3-0 से हरा दिया।
ओवर कॉन्फिडेंट होने पर ट्रोल हो रहे हैं सौरव गांगुली
भारत का जैसी ही साउथ अफ्रीका का यह दौरा खत्म हुआ वैसे ही भारतीय फैंस ने ट्विटर पर गांगुली के इस ट्वीट में ओवर कॉन्फिडेंट होने को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जबकि कप्तान रोहित शर्मा सहित भारत के कुछ मुख्य खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे थे, फिर भी भारतीय टीम के प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद थी।
Great victory for Team India ..not surprised by the result at all…will be a hard team to beat this series..South africa will have to play out of their skins to do that ..enjoy the new year @bcci
Advertisement— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 30, 2021
3-0 से साउथ अफ्रीका जीत जाएगा इसकी उम्मीद तो उनके फैंस ने भी नहीं की होगी। लेकिन जिस तरह से भारत ने खेला, खासतौर पर जिस तरह से उनका मध्यक्रम खेला वह उन स्टैंडर्ड से बहुत नीचे थे जो भारत ने सालों से सीमित ओवरों के क्रिकेट में निर्धारित किये है।
कल तीसरे वनडे मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को मिस किया जो टीम को संतुलन प्रदान कर सकते थे। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे भारत के दो प्रमुख ऑलराउंडर नहीं थे और भारत को रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को तीन मैचों में क्रमश: 7 नंबर पर खिलाना पड़ा। .
हालाँकि शार्दुल और दीपक ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया, लेकिन भारत की बल्लेबाजी और बेहतर हो सकती थी अगर जडेजा और हार्दिक टीम में होते और शार्दुल और दीपक नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के बजाय नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते।