स्मृति मंधाना ने विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने ब्रिटेन के बर्मिघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 63 रनों की पारी खेल कर इस टूर्नामेंट में टीम की पहली जीत सुनिश्चित की। मंधाना ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया और तीन शानदार छ्क्के और आठ चौके भी लगाए। इसकी साथ मंधाना इस पारी को खेलते हुए विराट कोहली की चेजिंग कल्ब में शामिल हो गई।
वूमेन इन ब्लू चेज मास्टर बनी मंधाना
आपको बता दें मंधाना ने अपनी इस पारी की बदौलत टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन पूरा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। मालूम हो कि पुरुषों में यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। मंधाना और कोहला की जर्सी नंबर भी 18 ही हैं और बाएं हाथ की इस महिला क्रिकेटर को अब वूमेन इन ब्लू की टीम का चेज मास्टर भी कहा जा रहा है।
Virat Kohli is the first Indian men to complete 1000 runs while chasing and Smriti Mandhana is the first Indian Women to complete 1000 runs while chasing in T20I. pic.twitter.com/Ojvzp6K9uI
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2022
Advertisement
Fifty by Smriti Mandhana in just 31 balls, gets to her fifty with a six. What a knock by Mandhana, she's all class. pic.twitter.com/7Omtil5GT2
Advertisement— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2022
भारतीय टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्हें करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वूमेन इन ब्लू ने अपने अगले मैच में अपनी चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाजों का जलवा देखने मिला।
टीम की स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो वकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को दबाव में ला दिया जिसके बाद पूरी टीम महज 99 रनों पर ही सिमट गई। बता दें कि दोनों टीमों के मैच को बरिश के कारण 18 ओवर का कर दिया गया था। इसके बार रही सही कसर भारतयी टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाकर पूरा कर दिया। फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम 2 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम चार अंको के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है।
भारत का अब अगला मुकाबला बारबाडोस के खिलाफ होगा।