राजदीप सरदेसाई ने विराट कोहली के आलोचकों को ट्वीट के जरिए दिया करारा जवाब

अनुभवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट किया है। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पिछले 18 महीने से अपनी लय हासिल करने में जुटे हुए हैं। उनकी खराब फॉर्म के कारण टीम में उनके खेलेने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए हैं। और उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोहली की जगह नहीं बनती है।
आईपीएल 2022 में भी कोहली आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए। उन्होंने आईपीएल के दौरान 115 की स्ट्राइक रेट से महज 341 रन ही बना सके थे। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की दो पारियों में कोहली महज 11 और 20 रन ही बना सके थे।
इग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना था कि कोहली सिर्फ अपनी नाम के वजह से टीम में नहीं हो सकते हैं अगर वह फॉर्म में नहीं हैं तो उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, “उसी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए जो अच्छी लय में है और टीम के पास काफी विकल्प भी है। किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करना चाहिए जिसका सिर्फ नाम ही बड़ा है। अगर आप एक स्थाई खिलाड़ी हैं इसका यह मतलब नहीं है कि आपके फॉर्म में नहीं होने के बावजूद भी आपको लगातार मौके दिए जाएंगे।”
विरेंदर सहवाग और वेंकटेश प्रशाद जैसे खिलाड़ियो का भी यही मानना है।
India has so many batsman who can get going from the start , some of them are unfortunately sitting out. Need to find a way to play the best available players in current form in T-20 cricket. #IndvEng
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2022
Advertisement
There was a time when you were out of form, you would be dropped irrespective of reputation. Sourav, Sehwag,Yuvraj,Zaheer, Bhajji all have been dropped when not in form. They have went back to domestic cricket, scored runs and staged a comeback. The yardsticks seem to have 1/2
Advertisement— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) July 10, 2022
राजदीप सरदेसाई ने टीम में कोहली के महत्व को बताया
सरदेसाई ने ट्विटर पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली का शानदार रिकॉर्ड है। जहां तीन महीने बाद टी20 विश्व कप खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोहली बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी है। और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उनकी मैजूदगी से टीम को काफी फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलाना चाहिए लेकिन कोहली की जगह नहीं।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “पूर्व खिलाड़ी चाहते हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं हो। बस मैं यह कहना चाहता हूं कि आप आस्ट्रेलिया में उनकी रिकॉर्ड को देखिए। हां पिछले 18 महीने से उनकी फॉर्म खराब चल रही है। लेकिन एक बड़े टूर्नामेंट को एक बड़े खिलाड़ी की जरूरत होती है। दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए लेकिन कोहली की जगह पर सवाल मत उठाईए।”
So former test players want @imVkohli out of T 20 squad ahead of a World Cup in Australia? Just look at his track record in Australia: Yes, his form has been poor in last 18 months but a big tournament needs big match players. Try others but VK’s class is unquestionable. #Virat
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) July 11, 2022
Advertisement