टी-20 विश्वकप के लिए कमेंटेटर्स के नाम का हुआ ऐलान; देखें पूरी सूची
बहुप्रतीक्षित और बेहद प्रतिष्ठित आईसीसी टी-20 विश्वकप का आगाज 17 अक्टूबर से हो चुका है। बीसीसीआई की मेजबानी में हो रहा यह बड़ा आयोजन कोरोना महामारी के चलते दुबई और ओमान में आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का मुख्य यानि सुपर-12 चरण आगामी 23 अक्टूबर से शुरू होगा। आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 के सुपर-12 का पहला दिन डबल-हेडर के साथ बेहद रोमांचक होने वाला है। 23 अक्टूबर को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने होंगे। जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा। इसके बाद, 24 अक्टूबर को, चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान सुपर 12 चरण के सबसे बड़े मुकाबले में आमने-सामने होंगे।
टी-20 विश्वकप में कमेंट्री बॉक्स सम्हालने वाले सभी कमेंटेटर्स की पूरी सूची इस प्रकार है:
डेल स्टेन, नासिर हुसैन, हर्षा भोगले, इयान बिशप, नताली जर्मनोस, सुनील गावस्कर, माइकल एथरटन, डेरेन सैमी, साइमन डोल, रसेल अर्नोल्ड, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, अतहर अली खान, बाजीद खान, मपुमेलो मबांगवा, शेन वॉटसन, प्रेस्टन मोम्सन, डैनी मॉरिसन, मार्क निकोलस, नियाल ओ’ब्रायन और एलन विल्किंस।
“कमेंट्री टीम का हिस्सा बनना सम्मान की बात है”-डेल स्टेन
तेज गेंदबाज डेल स्टेन अपने खेल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण का एक अभिन्न हिस्सा थे। अब, वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कमेंटेटर के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, वह आईपीएल-2021 में एक क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में अपने विचार साझा कर रहे थे।टी-20 विश्वकप की कमेंट्री टीम में शामिल होने के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए डेल स्टेन ने कहा:
“आईसीसी टी-20 विश्व कप में कमेंट्री टीम का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और सभी एक्शन को करीब से देखना खुशी की बात है। हाल के दिनों में खेल में काफी बदलाव आया है और वहां कुछ बहुत ही रोमांचक प्रतिभाएं हैं जो अपनी पहचान बनाने का इंतजार कर रही हैं।”