Feature

ये हैं 3 फेमस तेज गेंदबाज जिन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर से कम ओवर की गेंदबाजी

Share The Post

क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को सबसे महान बल्लेबाज का दर्जा प्राप्त है। सचिन अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी सुर्खियां बटोरते थे। हालांकि अपने करियर के अंतिम वर्षों में उन्होंने कम गेंदबाजी की। 90 की दशक में उन्होंने टीम के लिए एक गेंदबाज के रूप में अधिक भूमिका निभाई थी। यह जान कर आपको हैरानी होगी कि सचिन ने विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे लोकप्रिय पेसरों से अधिक गेंदबाजी की है। वनडे प्रारूप में सचिन ने 463 मैच खेले जिसमें उन्होंने 1342 ओवर गेंदबाजी की और 154 विकेट हासिल किए। एसे में इस आर्टिकल में हम तीन लोकप्रिय गेंदबाजों पर एक नज़र डालेंगे जिन्होंने वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर से कम ओवर गेंदबाजी की है।

शोएब अख्तर (पाकिस्तान) – 1294 ओवर

मैच: 163 || विकेट: 247 || औसत: 24.97

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के कट्टर विपक्षियों में से एक शोएब अख्तर ने महान बल्लेबाज की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी की है। शोएब ने 163 वनडे मैचों के अलावा 46 टेस्ट और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।

इस सदी की शुरुआत के समय में सचिन और शोएब के बीच का टक्कर बेहद रोमांचक होता था। साल 2003 के वनडे विश्व कप में सचिन ने शोएब की गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से छक्का मरा था जो आज भी प्रशंसको के दिल में कायम है।

Advertisement

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 1042 ओवर

मैच: 125 || विकेट: 196 || औसत: 25.95

डेल स्टेन उन लोकप्रिय गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने वनडे में सचिन तेंदुलकर से कम ओवर गेंदबाजी की है। वसीम अकरम और वकार यूनिस के संन्यास लेने के बाद के इस युग में डेल स्टेन थे जो बल्लेबाजों पर काफी हावी थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का वनडे की तुलना में टेस्ट में लंबा करियर था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 93 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले थे। चोट के कारण उनका करियर लंबा नहीं चल सका।

Advertisement

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 1018 ओवर

मैच: 121 || विकेट: 178 || औसत: 30.13

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रकेट के प्रमुख गेंदबाज हैं। हालाँकि, जब उन्होंने शुरुआत की, तो वह सीमित ओवरों में इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान 121 वनडे और 56 टी20 मैच खेला है।

Advertisement

सचिन का ब्रॉड के साथ कई मौकों पर आमना-सामना हुआ है लेकिन इन दोनों ने कोई यादगार पल नहीं बनाए। टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के नाम 537 विकेट है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button