दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि आरसीबी की टीम हर मैच में एबी डी विलियर्स को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर देती है, जहां उन्हें टीम को मैच जिताने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना पड़ता है.
आरसीबी की टीम का कल एक महत्त्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था और आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स को मात्र 141 पर रोक दिया था. हालांकि वो पिच बैटिंग के लिए उतनी अच्छी नहीं थी, पर फिर भी आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर को देख कर ऐसा लग रहा था कि वो ये स्कोर पा लेंगे.
मध्य के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी आरसीबी को पड़ी भारी
पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने मध्य के ओवरों में इतनी धीमी गति से बल्लेबाजी की कि जरूरी रन रेट बढ़ती गई और आखिर में जब डी विलियर्स बैटिंग करने आए तो काम बहुत मुश्किल हो चुका था. आरसीबी के लिए एक और बुरी चीज ये हुई कि डी विलियर्स को आखिरी के ओवरों में ज्यादा स्ट्राइक भी नहीं मिल सका.
आरसीबी को मैच जीतने के लिए आखिर की चार गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी और डी विलियर्स स्ट्राइक अपने पास रख कर 2 बड़े शॉट के साथ मैच ख़त्म करना चाहते थे. हालांकि वो एक बड़ा शॉट लगाने में कामयाब रहे, पर वो दूसरा बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और आरसीबी मैच चार रनों से हार गई.
मैच के बाद डेल स्टेन, जो डी विलियर्स के साथ ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए, बल्कि आरसीबी के लिए भी खेलें हैं, थोड़े नाखुश थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा आरसीबी भले ही प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई हो, पर वो हर बार डी विलियर्स को चमत्कार करने के लिए कैसे छोड़ देते हैं.
I get they’ve qualified, but how on earth does RCB always leave AB to try and preform miracles
Advertisement— Dale Steyn (@DaleSteyn62) October 6, 2021
सनराइजर्स हैदराबाद से हार कर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर जाने का मौका गंवा बैठी और अब संभावना ये है कि उन्हें प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.