IPLNews

डेल स्टेन ने आरसीबी पर साधा निशाना, कहा डी विलियर्स से हर बार करते हैं चमत्कार की उम्मीद

Share The Post

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि आरसीबी की टीम हर मैच में एबी डी विलियर्स को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर देती है, जहां उन्हें टीम को मैच जिताने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना पड़ता है.

आरसीबी की टीम का कल एक महत्त्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था और आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स को मात्र 141 पर रोक दिया था. हालांकि वो पिच बैटिंग के लिए उतनी अच्छी नहीं थी, पर फिर भी आरसीबी के बैटिंग ऑर्डर को देख कर ऐसा लग रहा था कि वो ये स्कोर पा लेंगे.

Advertisement

मध्य के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी आरसीबी को पड़ी भारी

पर आरसीबी के बल्लेबाजों ने मध्य के ओवरों में इतनी धीमी गति से बल्लेबाजी की कि जरूरी रन रेट बढ़ती गई और आखिर में जब डी विलियर्स बैटिंग करने आए तो काम बहुत मुश्किल हो चुका था. आरसीबी के लिए एक और बुरी चीज ये हुई कि डी विलियर्स को आखिरी के ओवरों में ज्यादा स्ट्राइक भी नहीं मिल सका.

आरसीबी को मैच जीतने के लिए आखिर की चार गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी और डी विलियर्स स्ट्राइक अपने पास रख कर 2 बड़े शॉट के साथ मैच ख़त्म करना चाहते थे. हालांकि वो एक बड़ा शॉट लगाने में कामयाब रहे, पर वो दूसरा बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और आरसीबी मैच चार रनों से हार गई.

Advertisement

मैच के बाद डेल स्टेन, जो डी विलियर्स के साथ ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए, बल्कि आरसीबी के लिए भी खेलें हैं, थोड़े नाखुश थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा आरसीबी भले ही प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई हो, पर वो हर बार डी विलियर्स को चमत्कार करने के लिए कैसे छोड़ देते हैं.

Advertisement

 

सनराइजर्स हैदराबाद से हार कर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर जाने का मौका गंवा बैठी और अब संभावना ये है कि उन्हें प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button