ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर और पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले कप्तान शेन वॉर्न ने आईपीएल के 2021 संस्करण के विजेता की भविष्यवाणी की है। संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल का खिताब जीतने के लिए सभी फ्रेंचाइजी एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि, इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण में अभी भी कई मैच खेले जाने बाकी हैं। लेकिन, शेन वार्न ने पहले ही अपना विजेता चुन लिया है। राजस्थान रॉयल्स से लंबे से जुड़े हुए वॉर्न ने अपनी फ्रेंचाइजी को विजेता के रूप में नही चुना है। दिलचस्प यह है, उन्होंने इसके लिए तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को भी नहीं चुना है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न को लगता है कि, आईपीएल को अपना नया चैंपियन मिलने वाला है। इसलिए ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-2021 की विजेता बनेगी। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में, दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण में उपविजेता रही थी। इतना ही नही, इस सीजन में 10 में से आठ मैच जीतकर यह फ्रेंचाइजी पॉइंट टेबल पर टॉप में बनी हुई है।
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल का नया विजेता बताते हुए शेन वॉर्न ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है,
“लंदन के प्रशंसकों की तरफ से सुप्रभात आने वाला दिन खेल की दृष्टि से कितना शानदार है प्रथम दिवस AFL(रग्बी) का ग्रैंड फाइनल आगे बढ़ो “बुलडॉग्स” उसके बाद राइडर कप (golf) (बहुत अच्छे यूरोप)। यह सब आईपीएल के साथ,(मुझे ऐसा लगता है दिल्ली जीतेगा इस वर्ष) और दिन का अंत बॉक्सिंग से होगा (आगे बढ़ो एंथोनी जोशुआ)।”
Morning from london followers. What a day of sport is ahead. First the @AFL grand final (come on the bulldogs). Then the @rydercup (come on Europe) followed by the @IPL (I think Delhi will win it this year) and finishing the day off we have the boxing (come on @anthonyjoshua )👍
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 25, 2021
Advertisement
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के उद्धाटन संस्करण से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रही है।लेकिन, अब तक वे इस टूर्नामेंट का चैंपियन नही बन सके हैं। पहले इस फ्रेंचाइजी को दिल्ली डेयरडेविल्स कहा जाता था, लेकिन 2019 के बाद से इसे दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जा रहा है।
विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे-वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, एबी डिविलियर्स, मोर्ने मोर्कल, एल्बी मोर्कल, डेविड वार्नर, केविन पीटरसन, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैकग्राथ समेत कई अन्य लोग दिल्ली के लिए खेल चुके हैं। जबकि अब भी शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस जैसे कई नामी सितारे इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना हुए हैं।
दरअसल, दिल्ली भले ही अब इस टूर्नामेंट का विजेता नही बन सकी है लेकिन इस बार उनके पास खिताब जीतने का शानदार मौका है। यह देखना रोमांचक होगा कि शेन वार्न की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं।