IPLNews

बायो बबल में खुद को मोटिवेट रखना मेरे लिए हो गया था बहुत मुश्किल- केएल राहुल

Share The Post

कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है और तब से सभी स्पोर्टिंग इवेंट्स बायो बबल में खेले जा रहे है। बायो बबल में खिलाड़ियों को खेलते हुए दो साल हो चुके हैं। टूर्नामेंट या सीरीज के दौरान बायो बबल में खिलाड़ी एक अलग लाइफ जीते है। भारतीय क्रिकेट में भी इसको फॉलो किया जा रहा है। बायो बबल में रहने के अलावा खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रहना पड़ता है। खिलाड़ियों को बायो बबल के अंदर रहने के लिए मजबूर किया जाता है जब तक उन्हें कोई टूर्नामेंट या सीरीज खेलनी होती है। अब इस पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बायो बबल से होने वाली थकान के अपने अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने ये बात रेड बुल क्‍लबहाउस पर बातचीत के दौरान कही।

राहुल ने कहा, “मैं शुरू में काफी ठीक था, लेकिन मुझे लगता है कि पिछली सीरीज और घर पर जो वेस्टइंडीज सीरीज हुई थी उसकी वजह से उनके ऊपर भरी मानसिक असर पड़ा था। मेरे लिए खुद को मोटिवेट रखना बहुत मुश्किल हो गया था क्योंकि मैं खुद से पूछता रहा, ‘मैं और कहां हो सकता हूं? मैं और क्या कर सकता हूँ? क्रिकेट ही केवल एक ऐसी चीज है जिसमें मैं अच्छा हूं और यही वह चीज है जिसे मैंने चुना है, इसलिए मैं इसे खुद पर एहसान मानता हूं।”

Advertisement

उन्होंने कहा, “मैं खुद को इसी तरह आगे बढ़ाता रहा। लेकिन पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल थे। श्रेयस और मैं इस बारे में बात कर रहे थे कि यह और मुश्किल होता जा रहा है, वो भी तब जब आपके परिवार आपके साथ नहीं आ सकते। आपको नार्मल फील करने के लिए अपने परिवार, अपने दोस्तों की जरूरत होती है। हमने नार्मल फील करना बंद कर दिया। हमें सोना था, उठना था, मैदान पर जाना था। यह बस एक रूटीन बन चुका था और इसलिए यह बहुत मुश्किल होने लग गया था।”

बायो बबल में रहने के कारण खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आ गए है- राहुल

राहुल आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि बायो बबल में रहने के कारण खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आ गए है।

Advertisement

राहुल ने कहा, “सबसे अच्छी बात बबल थी, क्वारंटाइन के कारण खिलाड़ियों ने एक साथ काफी समय बिताया। दूसरे को बेहतर तरीके से जान पाए। पर्सनल लेवल पर मुझे उन खिलाड़ियों के बारे में पता चला है जिनके साथ मैं 4-5 साल से खेल रहा हूं और इस वजह से हमारी बहुत गहरी दोस्ती हो गयी है। आप लगातार सुधार करते जा रहे है क्योंकि आप अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेल के बारे में बातचीत कर रहे है।”

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button