News

IPL 2021 : मैच 4 अप्रैल 12, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम

Share The Post

आईपीएल (IPL) 2021 का रोमांच शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में अब सोमवार को इस सीजन का चौथा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला जायेगा। RR vs PBKS दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 12 बार पंजाब किंग्स ने तथा 9 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के पास टी20 के शानदार खिलाड़ी हैं और एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

टीमों की वर्तमान स्थिति : (RR vs PBKS)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

पिछले सीजन की तुलना में इस बार राजस्थान रॉयल्स अपने नए कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों के दमखम पर उतरी है। संजू को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह यह भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा सैमसन टीम के मुख्य भारतीय बल्लेबाज भी हैं और उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी। हालांकि टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी खेलेगी, जो कुछ मैचों में बाहर रहेंगे। राजस्थान की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी स्टोक्स, सैमसन तथा जोस बटलर पर होगी। वहीं गेंदबाजी में ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS)

नए नाम तथा नई जर्सी के साथ आगामी सीजन में पंजाब किंग्स एक नयी शुरुआत के लिए तैयार है। टीम अपने केएल राहुल से एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद कर रही होगी। इसके अलावा गेल, मयंक और पूरन के रूप में टीम के पास शानदार बल्लेबाजी यूनिट है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, इशान पोरेल तथा अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज हैं और स्पिन विभाग में रवि बिश्नोई एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे। पंजाब के पास एक अच्छा स्क्वॉड है और उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं।

RR vs PBKS मैच डिटेल्स

तारीख: 12 अप्रैल, 2021

Advertisement

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

Advertisement

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुयी है और कल यहां CSK vs DC के मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला ही देखने को मिला। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला कहां देखें ?

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला चौथा IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (RR ) की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (WK), संजू सैमसन (C ), मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी

पंजाब किंग्स (PBKS ) की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, शाहरुख़ खान, जलज सक्सेना, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन, इशान पोरेल

Advertisement

फैंटसी XI

RR vs PBKS Dream 11 Prediction: IPL 2021 Match 4 Rajasthan vs Punjab Dream11 Team Tips for Today IPL Match - April 12th, 2021

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button