News

IPL 2021 : मैच 13 अप्रैल 20, मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम

Share The Post

आईपीएल (IPL) 2021 में कल इस सीजन का तेहरवां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। MI vs DC यह मुकाबला इस सीजन के लिहाज से मुंबई की गेंदबाजी और दिल्ली की बल्लेबाजी के बीच होगा। हालांकि दोनों ही टीमों का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन अच्छा रहा है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन 2-2 मुकाबले जीते हैं।

यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं

Advertisement

टीमों की वर्तमान स्थिति : (MI vs DC)

मुंबई इंडियंस (MI)

आईपीएल के इस सीजन मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हार के बाद लगातार दो मुकाबले अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौतलात जीते हैं। जसप्रीत बुमराह, बोल्ट और राहुल चाहर गेंदबाजी में विकेट चटका रहे हैं। हालांकि टीम की एकमात्र चिंता उनका मध्यक्रम होगा। मजबूत मध्यक्रम के बावजूद यह टीम इस सीजन अभी तक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई है।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन का सफर उनके ओपनिंग बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर निर्भर रहा है। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने जिन मैचों में अच्छी शुरुआत दी है, उनमें टीम को जीत मिली है। हालांकि अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पिछले सीजन की तरह वो धार नहीं नजर आ रही है। मुंबई के खिलाफ एनरिक नॉर्खिया की टीम में वापसी हो सकती है।

Advertisement

तारीख: 20 अप्रैल, 2021

समय: शाम 7:30 बजे

Advertisement

स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के मैदान में इस सीजन एक मात्र स्कोर कल आरसीबी की टीम ने बनाया था। इसके अलावा यहां सभी मुकाबले कम स्कोर वाले ही हुए हैं। पिच दूसरी पारी में धीमी हो जाती है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश होनी चाहिए।

Advertisement

MI vs DC के बीच मुकाबला कहां देखें ?

दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक (WK), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स (DC)  की संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिक नॉर्खिया, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, लुकमान मेरीवाला

फैंटसी XI

DC vs MI Dream 11 Prediction: IPL 2021 Match 13 Delhi vs Mumbai Dream11 Team Tips for Today IPL Match - April 20th, 2021

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button