टी-20 विश्वकप से पहले भारत खेलेगा अभ्यास मैच; तारीख, समय और वेन्यू का हुआ ऐलान
आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को दो अभ्यास मैचों में हिस्सा लेना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इन अभ्यास मैचों के लिए समय और तारीखों का ऐलान कर दिया है। टी-20 विश्वकप से पहले कुल 8 अभ्यास मैच होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज से पहले टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के अभ्यास मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। उस दौर में कुल आठ मैच होंगे। सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी 8 टीमें इन अभ्यास मैचों में खेलेंगी।
ये अभ्यास 18 और 20 अक्टूबर को होंगे। यानि कि दोनों दिन चार-चार मैच होंगे। इन दोनों दिनों में सभी आठ टीमें एक्शन में होंगी। जैसा कि, आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से चलन रहा है, अभ्यास मैच विपरीत ग्रुपों की टीमों के बीच होंगे। इन अभ्यासों में प्रत्येक टीम जीत के साथ शुरुआत कर विश्वकप के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास करेंगीं।
आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले होने वाले इन अभ्यास मैचों के लिए दो वेन्यू निर्धारित किए गए हैं। जिनमें से एक, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा है अबुधाबी का शेख जायद स्टेडियम।
भारतीय क्रिकेट टीम अपने दोनों अभ्यास मैच दुबई में ही खेलेगी। भारत का पहला अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को है जो कि गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ होगा। जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से आरंभ होगा। जबकि भारत को दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से आरंभ होगा।
हालांकि ये मैच मुख्य टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, टी-20 विश्वकप से पहले होने वाले इन मैचों में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने की संभावना है। इस मैच के दौरान टी-20 क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में होंगे।
टीम इंडिया को अपने इस टी-20 विश्वकप सफर की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करनी है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के फॉर्म और जोश को देखकर लग रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। दिलचस्प है कि, पाकिस्तान आज तक विश्वकप के किसी भी मुकाबले में भारत से जीत नही पाया है, भारतीय टीम इस आंकड़े को जारी रखने का प्रयास भी करेगी।
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और ईशान किशन
स्टैंड बाई-श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर