NewsSocial

फिदेल एडवर्ड्स ने चुनी अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को किया शामिल

Share The Post

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स ने हाल ही में स्वैग क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस तेज गेंदबाज ने अपने पूर्व डेक्कन चार्जर्स टीम के साथी रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। उन्होंने केवल एक भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

सलामी बल्लेबाजों के रूप में उन्होंने क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन को शामिल किया है। एडवर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए गेल के साथ बहुत सारे इंटरनेशनल मैच खेले है। वहीं वो आईपीएल 2009 के सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए गिलक्रिस्टSach की कप्तानी में खेलते हुए नजर आये थे।

Advertisement

एडवर्ड्स ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए तेंदुलकर को चुना है। सचिन को क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाना जाता है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मिडिल आर्डर के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के सर गैरी सोबर्स और ब्रायन लारा को चुना है। दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। एडवर्ड्स ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को चुना है जोकि छठे नंबर पर खेलेंगे।

फिदेल एडवर्ड्स ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाजों को किया है शामिल

फिदेल एडवर्ड्स ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाजी को शामिल किया है। जिनमें चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल है। स्पिनर के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न को चुना है।

Advertisement

एडवर्ड्स की ऑल टाइम इलेवन में जगह पाने वाले चार तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, मैलकम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस हैं। इनमें से मार्शल और एम्ब्रोस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज है। वहीं मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया और अकरम पाकिस्तान से है। एडवर्ड्स द्वारा चुनी गई ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

फिदेल एडवर्ड्स की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, मैथ्यू हेडन, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सर गैरी सोबर्स, जैक्स कैलिस, शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button