IPLNews

आरसीबी के फैंस ने टीम के बैटिंग लाइन आप को दिया नया नाम, बताया ‘केजीएफ ऑफ आईपीएल’

Share The Post

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी जारी है। इस मेगा नीलामी का आज यह दूसरा दिन है। जहाँ एक बार फिर कई प्लेयर्स पर एक बार फिर करोडों रुपये की बोली लगाई जा रही है। हालांकि, इससे पहले कल हुई मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस को साइन किया है।

मेगा नीलामी के पहले दिन फॉफ डु प्लेसिस को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ‘बिड वार’ देखने को मिला। हालांकि, बिड जब 7 करोड़ तक पहुंच गई तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पीछे हटने का फैसला किया। जिसके बाद, यह साफ हो गया था। फॉफ अब आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

तीन प्लेयर्स को ही किया था रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मेगा नीलामी से पहले अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली, ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था। और, अब तक पिछले सीजन के कुछ स्टार प्लेयर्स सहित कई प्लेयर्स को मेगा ऑक्शन में साइन किया है।

निश्चित तौर पर, आईपीएल के पिछले संस्करण यानी आईपीएल 2021 में आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन, प्ले ऑफ में उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, इस बार आरसीबी के फैंस अपनी इस फेवरेट फ्रेंचाइजी से आईपीएल ट्रॉफी की उम्मीद कर रहे होंगे।

Advertisement

चूंकि, अब विराट कोहली आरसीबी के कप्तान नहीं हैं। इसलिए, देखना होगा कि फ्रेंचाइजी किसी अपना कप्तान नियुक्त करती है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस पर बड़ी बोली लगाई है। वह आरसीबी के अगले कप्तान हो सकते हैं।

बहरहाल, अब तक की मेगा नीलामी का परिणाम देखें तो आरसीबी के पास तगड़ा बैटिंग लाइन अप है। जहां विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजी आक्रमण के विरुद्ध हल्ला बोलते हुए दिखाई देंगे। चूंकि, मेगा नीलामी अपने चरम पर है। और, फैंस भी इसे इंजॉय कर रहे हैं। इसलिए, सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर आरसीबी फैन आर्मी के अकांउट से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें आरसीबी के बैटिंग आर्डर को सुपरहिट फिल्म केजीएफ (KGF) के रूप में दर्शाया गया है। जिसमें, विराट कोहली को (K), ग्लेन मैक्सवेल को (G), और फाफ डु प्लेसिस को (F) बताया गया है।

आरसीबी फैन आर्मी का इंस्टाग्राम पोस्ट:

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button