क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी ध्यान अपनी ओर खींचा था। इन खिलाड़ियों ने बहुत कम उम्र में अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए थे।
क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक रनों का अंबार लगा दिया था। तो आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 25 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर दिखाए थे।
1. सचिन तेंदुलकर- 7801 रन
सचिन ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर 1989 में किया था। मास्टर ब्लास्टर ने 25 साल की उम्र तक 205 मैच खेले और 42.39 की औसत के साथ 7801 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 43 अर्धशतक निकले है।
वहीं आखिरी वनडे भी उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था। उस मैच में सचिन ने 52 रन की पारी खेली थी। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले है और 44.83 की औसत से 18426 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए है।
2. विराट कोहली- 5901 रन
25 साल की उम्र तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में रन मशीन विराट कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद है। विराट ने तब तक 142 मैच खेले है और 51.31 के बेहतरीन औसत से 5901 रन अपने खाते में जोड़े थे। इस दौरान विराट के बल्ले से 20 शतक और 31 अर्धशतक निकले है।
विराट के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत को 260 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 58.07 के बेहतरीन औसत के साथ 12311 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए है। विराट इस समय 33 साल के है और जिस तेजी से वो रन बना रहे है वो बहुत जल्द सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
3. युवराज सिंह- 5573 रन
इस लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो मिडिल आर्डर में भारत टीम की जान हुआ करते थे। उन्होंने भारत के लिए कई बार मैच जिताऊ पारियां खेली है। 25 साल की उम्र तक युवी ने भारत के लिए 195 मैच खेले थे और 36.90 के औसत के साथ 5573 रन अपने नाम किये है। इस दौरान युवी ने 8 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है।
2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज ने 304 वनडे मैच खेले है और 36.55 की औसत से 8701 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले है।
4. शाहिद अफरीदी- 4819 रन
इस लिस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है। अफरीदी अपने ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे। उन्होंने 25 साल की उम्र तक पाकिस्तान के लिए 219 मैच खेले है और 23.97 की औसत के साथ 4819 रन अपने खाते में जोड़ लिए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है।
शाहिद के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 398 मैच खेले है और 23.57 की औसत के साथ 8064 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 39 अर्धशतक निकले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 395 विकेट लिए है।
5. जैक कैलिस- 4610 रन
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 जनवरी 1996 को वनडे में अपना डेब्यू किया था। कैलिस ने 25 साल की उम्र तक भारत के लिए 132 मैच खेले है और 43.90 की औसत के साथ 4610 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 32 अर्धशतक देखने को मिले थे।
कैलिस ने अपना आखिरी वनडे मैच 12 जुलाई 2014 को खेला था और इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कैलिस ने साउथ अफ्रीका को 328 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 44.36 की औसत के साथ 11579 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 96 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 273 विकेट अपने नाम किये है।