News

विराट कोहली के 71वां शतक लगाने के बाद एक बुजुर्ग प्रशंसक ने झुख कर मनया जश्न, वीडियो देखें

Share The Post

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक हर भारतीय फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहा था। एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक और टी20 में अपना पहला शतक लगा कर शतक के सूखे को अंत कर दिया। उनके शतक लगाने के बाद हर फैंन ने उनका अभिनंदन स्विकार किया। बता दें कोहली ने यह शतक 2 साल के अंतराल पर ठोका है। कोहली ने अपना पिछला शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे नाइट टेस्ट के दौरान उन्होंने शतक लगाया था।

Image

Advertisement

कोहली के शतक लगाने के मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने जश्न मनाया। इस दौरान मैदान में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भी कोहली की शतक का जश्न मनाया। उन्होंने झुक कर कोहली के शकत का जश्न मानाय जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया।

यहां देखें वीडियो:

मैच की बात करे तो कोहली ने इस मैच में केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे। बता दें इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी की थी।

Advertisement

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्म्द नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोहली की 61 गेंदों में 122 रन और केएल राहुल की 41 गेंदों में 62 रनों की बदौलत मेन इन ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के निकसान पर 212 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी।

Advertisement

Image

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर विपक्षी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। कुमार ने अपनी चार ओवर में महज चार रन देकर पांच वकेट हासिल किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button