विराट कोहली के 71वां शतक लगाने के बाद एक बुजुर्ग प्रशंसक ने झुख कर मनया जश्न, वीडियो देखें
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक हर भारतीय फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहा था। एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक और टी20 में अपना पहला शतक लगा कर शतक के सूखे को अंत कर दिया। उनके शतक लगाने के बाद हर फैंन ने उनका अभिनंदन स्विकार किया। बता दें कोहली ने यह शतक 2 साल के अंतराल पर ठोका है। कोहली ने अपना पिछला शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में डे नाइट टेस्ट के दौरान उन्होंने शतक लगाया था।
कोहली के शतक लगाने के मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने जश्न मनाया। इस दौरान मैदान में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भी कोहली की शतक का जश्न मनाया। उन्होंने झुक कर कोहली के शकत का जश्न मानाय जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया।
यहां देखें वीडियो:
The greatest there was. The greatest there is. The greatest there ever will be.
AdvertisementVirat Kohli you are a magician with the bat. Take a bow. What a hundred.🥺♥️ pic.twitter.com/pNkEzwB9oH
— Prince SK (@JustinOffcl) September 8, 2022
Advertisement
मैच की बात करे तो कोहली ने इस मैच में केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे। बता दें इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी की थी।
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्म्द नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कोहली की 61 गेंदों में 122 रन और केएल राहुल की 41 गेंदों में 62 रनों की बदौलत मेन इन ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के निकसान पर 212 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर विपक्षी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। कुमार ने अपनी चार ओवर में महज चार रन देकर पांच वकेट हासिल किए।