आईपीएल 2022 में 30 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। कुछ टीमें उम्मीद से बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं कुछ टीमें उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही। इस सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने अभी तक 7 मैच खेले है और सभी में टीम को हार मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है।
वहीं डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस सीजन में निराश ही किया है। चेन्नई ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिसमें से टीम को 2 में जीत और 5 में हार मिली है। वहीं इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसके अलावा अभी तक कुछ ऐसी चीजें भी देखने को मिली है जो इस सीजन में नहीं बदली है। तो आज हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे है।
1. केन विलियमसन का लगातार टॉस जीतना
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है। टीम ने शुरूआती दो मैच हारकर लगातार अंतिम 5 मैच जीतकर शानदार वापसी करके दिखाई है। इन सभी 7 मैचों में एक खास बात देखने को मिली है कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीते हैं। इस चीज का बदलना बाकि है और हो सकता हैं कि आने वाले मैचों में ऐसा देखने को मिल जाए।
एसआरएच की टीम का अगला मैच 27 अप्रैल को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से है। इससे पहले दोनों टीमें इस सीजन में 11 अप्रैल को भिड़ी थी जहां हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था।
2. उमरान मलिक का फास्टेस्ट गेंदबाजी का अवार्ड जीतना
उमरान मलिक को हैदराबाद की टीम ने 2022 की नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था। वहीं उन्होंने भी अपनी तेज गेंदबाजी से अभी तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। वो इस सीजन में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में खेले गए सभी 7 मैचों में फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किये है।
इस सीजन में अब तक की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में 153.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जम्मू & कश्मीर के इस सीजन में खेले 7 मैचों में 8.23 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. मुंबई इंडियंस का लगातार मैच हारना
आईपीएल 2022 में इस चीज का बदलना अभी बाकी है। 5 बार की चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस की लगातार हार का कारण टीम की खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी रही है। वहीं टीम ने इस सीजन में फील्डिंग भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं की है। कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। 15.25 करोड़ में बिके विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी इस सीजन में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए है। मुंबई को अगर जीत हासिल करनी है तो तीनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।