IPLNewsSocial

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दी 7 विकेट से करारी शिकस्त, फैंस ने ट्वीट कर पूछा ‘इस बार आरसीबी ने क्या खाया है’

Share The Post

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 18वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जहां आरसीबी ने अनुज रावत के अर्धशतक और विराट कोहली की 48 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है।

मुंबई इंडियंस को मिली बेहतरीन शुरुआत

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जहाँ मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर मुंबई को सधी हुई शुरुआत दी। यही कारण था कि पॉवर प्ले तक मुंबई का स्कोर 50 के करीब पहुंच गया था।

Advertisement

हालांकि, इसके ठीक बाद कप्तान रोहित आउट 26 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद, ओपनर ईशान किशन भी 26 रन बनाकर आउट हो गए।

एक बार फिर फेल हुआ मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर

ईशान किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड बिना खाता खोले और रमनदीप सिंह 6 बनाकर पवेलियन लौट हो गए। जबकि सूर्यकुमार यादव 68 और जयदेव उनादकट 13 बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार मुंबई ने आरसीबी के सामने 152 रनों का टारगेट सेट किया था।

Advertisement

इस टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ने धीमी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत दी। हालाँकि, फाफ कुछ खास नहीं कर सके और वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, जब वह आउट हुए तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 50 तक पहुंच चुका था।

विराट कोहली और अनुज रावत ने आरसीबी के लिए बनाया मैच

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, विराट कोहली एक बार फिर रंग में वापस नजर आए और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत का साथ दिया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टारगेट के बेहद करीब ले गए। हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि अनुज रावत ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 66 रन बनाए हैं। जबकि, दिनेश कार्तिक 7 और ग्लेन मैक्सवेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

इस प्रकार, आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक खेले 4 मैचों में से 3 जीत दर्ज कर ली है। जबकि, मुंबई इंडियंस को लगातार चार मैचों में 4 हार झेलनी पड़ी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस शानदार में हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी, अनुज रावत और विराट कोहली की बेहतरीन गेंदबाजी का योगदान रहा जिस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है:::

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/Funnie_side_Up/status/1512847128212959233?t=z4dg8TLfQH-jrBSDteLI1w&s=19

Advertisement

https://twitter.com/Kw__Piyush/status/1512839679082565637?t=DM9cS9KwVZFBRRQVJaum_A&s=19

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/kaursimran47_/status/1512851031767793668?s=20&t=pDxZ9Ql5gSbDJ-em2uGHEQ

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button