इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का दूसरा नाम रोमांच प्रीमियर लीग होना चाहिए क्योंकि यहां जिस तरह के मैच देखने को मिल रहे हैं वह वास्तव में इस नाम का हकदार है। दरअसल, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों में 2 छक्के जड़कर यह रोमांचक मैच गुजरात के नाम कर दिया है।
खराब रही पंजाब किंग्स की शुरुआत
इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और एक बार फिर टॉस ही बॉस बनता हुआ दिखाई दिया। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत एक बार फिर खराब रही क्योंकि पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर बिना कुछ खास किए पवेलियन लौट गए।
हालांकि, इसके बाद ओपनर शिखर धवन और मिडिल आर्डर के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन ने एक बार फिर पंजाब की पारी को सम्हाला और स्कोर 150 के पार ले गए। जहाँ एक ओर धवन ने 35 वहीं लिविंगस्टन ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जीतेश शर्मा 23, शाहरुख खान 15, राहुल चाहर ने नाबाद 22 और अर्शदीप सिंह ने 10 रनों की पारी खेली। इस प्रकार पंजाब ने गुजरात के सामने 190 रनों का टारगेट रखा था।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी पंजाब किंग्स की तरह ही अच्छी नहीं रही और मैथ्यू वेड महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, ओपनर शुभमन गिल एक ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते जा रहे थे हालांकि, वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 96 रनों की शानदार पारी खेली।
राहुल तेवतिया रहे मैच के असल हीरो
इसके अलावा, साई सुदर्शन ने 35 और हार्दिक पांड्या ने 27 रनों का योगदान दिया। जबकि, डेविड मिलर 6 और राहुल तेवतिया 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में रोमांच का क्षण तब आया जब गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। इस दौरान राहुल तेवतिया क्रीज पर मौजूद थे और उन्होंने लगातार 2 छक्के जड़ते हुए मैच गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दिया।
राहुल तेवतिया के इन दो आखिरी शॉट्स ने न केवल गुजरात को मैच जिताया बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया। जिसके बाद फैंस ने ट्वीट कर शानदार प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें कुछ ट्वीट्स:::
Amazing Unimaginable ! You Prove it Again.
जाट मरा तब जानिए जब तेहरवीं हो जाये !#Rahultewatia
Sir राहुल तेवतिया 😎❤️ नाम तो सुना ही होगा !
मान गए चौ साहब @rahultewatia02 pic.twitter.com/VeYtk6ZilsAdvertisement— DILIP KUMAR (किसान पुत्र)🚜 (@JakharDILIP_2) April 8, 2022
गुजरात का अगला मुख्यमंत्री राहुल तेवतिया को बना दो….😄😄😄#GujaratTitans
— घासीराम रेबारी (@Rebaribjp) April 8, 2022
Advertisement
नाम तो सुना ही होगा राहुल तेवतिया 😂#RahulTewatia 🏆✌️
Advertisement— Srajan Awasthi🇮🇳 (@SrajanAwasthi6) April 8, 2022
राहुल सुनकर राहुल गांधी समझा था क्या राहुल तेवतिया है वो।।#PBKSvGT #Gill #Tewatiya
— Narendra (@Narendr92607133) April 8, 2022
Advertisement
राहुल तेवतिया ने तो आज कमाल ही कर दिया।
Advertisement— Omprakash Bharti (@Realomprakash2) April 8, 2022
सुपर राहुल तेवतिया
— बाला साहेब🇮🇳 (@6987Balasahev) April 8, 2022
Advertisement
राहुल तेवतिया नाम तो सुना ही होगा
Official Father Of Punjab Kings 😂🤣@rahultewatia02 pic.twitter.com/GY20ugMDUKAdvertisement— Anshul Lodhi (@AnshulL71751386) April 8, 2022
हारी बाजी को जो बदल दे उसे बाजीगर नहीं नाम तो सुना ही होगा #राहुल_तेवतिया कहते है, क्रिक्रेट और पॉलिटिक्स में कुछ भी सम्भव है !!#वाह_अविश्वसनीय #अद्भुत 🔥🔥 #IPL2022#PBKSvsGT
— Shekh Harish (@shekh_harish) April 8, 2022
Advertisement
लेंथ बॉल, वेस्टइंडीज के गेंदबाज और राहुल तेवतिया…❤️ #IPL2022 #Tewatia pic.twitter.com/INQUXC0Iyb
Advertisement— adarsh shrivastava (@adarshbihari11) April 8, 2022