डेविड मिलर की गिनती क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है। वहीं आईपीएल पिछले कई सीजन से वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है लेकिन कल गुजरात टाइटंस की तरफ से उन्होंने चेन्नई के खिलाफ नाबाद 94 रन की पारी खेलकर दिखा दिया कि वो इस छोटे फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी है।
अगर आप इस बल्लेबाज का कैच छोड़ देते है तो ये आपको नहीं छोड़ता है और ऐसा ही कुछ 2013 में देखने को मिला था जब मिलर ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 101 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी दी। उस मैच में विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था और कल हुए मैच के 17वें ओवर में शिवम दुबे ने उनका कैच छोड़ा। ये दिलचस्प बात एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए बताई है।
Virat dropped Miller catch,
He went on to score 101* in that unbelievable run chase.Today Shivam Dube dropped Miller catch.
He went on to score 94* in this unbelievable run chase.Advertisement— Merin Kumar ™ (@merin_kumar) April 17, 2022
गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीता मैच
चेन्नई के खिलाफ मिलर जब बल्लेबाजी करने आये तब टीम 16 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद डेविड मिलर अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.5 ओवरों में मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। मिलर ने इस मैच में 51 गेंदों में 8 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इस मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने भी 21 गेंदों में 40 रन की उपयोगी पारी खेली।
गुजरात टाइटंस इस समय पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ टॉप पर है। वहीं चेन्नई की टीम 6 मैचों में 5 हार और एक जीत के साथ 9वें स्थान पर है। आपको बता दे कि गुजरात अब अपना अगला मैच 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना अगला मैच 21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।