इन पांच बाप बेटों की जोड़ी खेल चुकी है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
क्रिकेट में हमने एक ही परिवार के किई खिलाड़ियों को कई बार अपने देश का प्रतिनिधित्व करते देखा है और यह कोई आम बात नहीं है। यह किसी भी पविवार के लिए बहुत गर्व की बात है।
दो भाईयों की जोड़ी को क्रिकेट में हम आमतौर पर देखते रहते हैं लेकिन एक ही देश के लिए पिता और फिर बेटे का क्रिकेट खेलना किसी भी परिवार के लिए काफी सौभाग्य की बात है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन पांच पिता और बेटे की जोड़ी पर नजर डालेंगे जिन्होंने अपने अपने समय में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है।
रोजर बिन्नी – स्टुअर्ट बिन्नी
रोजर बिन्नी भारत के 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। रोजर के पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता थी। इसके अलावा वह एक किफायती बल्लेबाज भी थे जो भारतीय टीम के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते थे। रोजर ने भारत के लिए साल 1979 से लेकर 1987 तक अपना योगदान दिया था। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। रोजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अपने पिता की तरह भारत के लिए क्रिकेट खेला। स्टुअर्ट ने भारत के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना योगदान दिया। उन्होंने छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 मैचों में भारतीय टीम के लिए अपना योगदान दिया।
ज्योफ मार्श – मिचेल मार्श, शॉन मार्श
ज्याफ मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1985 से 1992 तक अपना योगदान दिया था इस दौरान उन्होंने 50 टेस्ट और 117 वनडे मैच खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके नाम 13 अंतरराष्ट्रीय शतक और 37 अर्धशतक है। ज्योफ के दो बेटे, शॉन और मिचेल भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले। दोनों भाईयों में से शॉन बड़े हैं और वह साल 2008 से 2019 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में रहे इस दौरान उन्होंने 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले। मिचेल मार्श अभी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का काफी अहम हिस्सा है। उन्होंने अभी तक 32 टेस्ट, 66 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
क्रिस ब्रॉड – स्टुअर्ट ब्रॉड
क्रिस ब्रॉड एक सलामी बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 1984 से लेकर 1989 तक खेला था। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 25 टेस्ट और 34 वनडे मैच में अपनी दावेदारी पेश की थी। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने बीबीसी के साथ एक टीवी ब्रॉडकास्टर के रूप में काम किया था। वहीं उनके बेटे स्टुअर्ट इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। ब्रॉड ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 156 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले हैं। ब्रॉड के नाम टेस्ट में 552 विकेट दर्ज है।
डेविड बेयरस्टो – जॉनी बेयरस्टो
डेविड बेयरस्टो एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 1979 से लेकर 1984 तक अपना योगदान दिया था। इस दौरान उन्होंने चार टेस्ट और 21 वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल है। डेविड एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। डेविड के बेटे जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अभी तक 87 टेस्ट, 95 वनडे और 63 टी20 मैच खेला है। वह एक शानदार बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर की भी भूमिका निभाते हैं।
लाला अमरनाथ – मोहिंदर अमरनाथ
लाला अमरनाथ भारत के लिए सबसे पहला टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने साल 1933 से 1952 तक भारत के लिए अपना योगदान दिया था। इस दौरान उन्होंने 24 टेस्ट खेलते हुए 24.38 की औसत से 878 रन बनाए थे।लाला के बेटे मोहिंदर अमरनाथ भारत की 1983 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए लगातार दो मैच जिताऊ पारी खेली थी। मोहिंदर ने साल 1969 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था और साल 1989 तक भारतीय टीम के लिए खेलते रहे। मोहिंदर ने अपने करियर के दौरान 78 विकेट लिए और 13 शतक लगाए थे।