IPLNewsStats

ये हैं आईपीएल 2021 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 3 खिलाड़ी

Share The Post

आईपीएल के दौरान लोगों में हमेशा इस बात की उत्सुकता रहती है कि कौन बल्लेबाज ज्यादा छक्के मारता है और कौन सबसे बड़े छक्के मारता है. ज्यादातर हम आईपीएल में देखते आए हैं कि शक्तिशाली बल्लेबाज हमेशा बड़े छक्के मारने में आगे रहते हैं और वैसे बल्लेबाज जो लंबे ऊंचे कद के नहीं होते, वो उतने लंबे छक्के नहीं मार पाते.

पर इस आईपीएल में कुछ बल्लेबाजों ने बस टाइमिंग के सहारे बड़े बड़े छक्के मारे हैं. आइए बात करते हैं उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2021 में सबसे लंबे छक्के मारे हैं.

Advertisement

1) ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ की कद काठी देख कर ऐसा लगता नहीं है कि वो बड़े बड़े छक्के लगते होंगे, पर इस युवा बल्लेबाज की टाइमिंग इतनी अच्छी है कि उन्होंने इस सीजन का सबसे बड़ा छक्का लगाया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऋतुराज का लगाया गया 108 मीटर का छक्का इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा छक्का है. इसके अलावा ऋतुराज ने उसी मैच में एक 103 मीटर का छक्का भी लगाया था और वो छक्का भी आईपीएल 2021 के 5 सबसे बड़े छक्कों में शामिल है.

2) कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड का लंबे छक्के लगाना किसी के लिए भी कोई आश्चर्य की बात नहीं, क्योंकि वो दुनिया के जाने माने पॉवर हिटर हैं और लंबे छक्के लगाना ही उनकी बैटिंग की खासियत है. पोलार्ड लगभग हर सीजन में एक दो ऐसे छक्के लगाते हैं जो सीजन के 5 सबसे बड़े छक्कों की लिस्ट में शामिल होता है और इस सीजन भी उनके 2 छक्के इस लिस्ट में शामिल हैं. पोलार्ड का 105 और 103 मीटर का लगाया गया छक्का क्रमशः दूसरे और चौथे पायदान पर है.

Advertisement

3) के एल राहुल

के एल राहुल टी 20 क्रिकेट में दुनिया के उच्चतम बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हैं और हर बार की तरह इस आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अपना क्लास दिखाया है. के एल राहुल ने इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा छक्के भी लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाने वाला ऑरेंज कैप भी इस समय के एल राहुल के पास है. के एल राहुल के द्वारा लगाया गया 101 मीटर का छक्का आईपीएल 2021 के सबसे लंबे छक्कों की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है.

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button