“वॉर्म अप मैच के नतीजे से नहीं पड़ता कोई असर,” इंग्लैंड की हार पर माइकल वॉन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं कि इंग्लैंड की टीम टी 20 विश्व कप का सुपर 12 राउंड शुरू होने से पहले भारत के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच हार गई है. वॉन के मुताबिक, वॉर्म अप मैच में होने वाले हार या जीत से किसी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वॉर्म अप मैच के खत्म होने पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि माइकल वॉन का मैच के दौरान ट्वीट नहीं करना भारतीय जीत की एक खास बात थी.
माइकल वॉन ने वसीम जाफर के ट्वीट को कोट करते हुए दिया जवाब
माइकल वॉन ने कुछ देर बाद ही जाफर के उस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए नहीं किया क्योंकि वो मैच देख ही नहीं रहे हैं और वॉर्म अप मैच का क्या नतीजा निकलता है, इसकी उन्हें जरा भी परवाह नहीं.
माइकल वॉन की ये बात टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मद्देनजर सही कही जा सकती है, क्योंकि टीमों को वॉर्म अप मैच जीतने पर कोई अंक नहीं मिलता. पर टीमें फिर भी वॉर्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं, ताकि मेन टूर्नामेंट में वो आत्मविश्वास के साथ जा सकें.
Too busy drinking Rum on the beach Wasim … Btw … Warm up games are Irrelevant … #OnOn https://t.co/ftxV6vgh3J
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 19, 2021
Advertisement
इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले वॉर्म अप मैच में पहले बल्लेबाजी की और हालांकि उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 188 रनों का स्कोर लगा दिया था, भारत के लिए उस स्कोर को चेज कर पाना उतना मुश्किल साबित नहीं हुआ. पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी और मैदान भी छोटा था.
जोफ्रा आर्चर के नहीं होने की वजह से इंग्लैंड की गेंदबाजी में धार नहीं नजर आ रही थी. इंग्लैंड की तरफ से काफी ज्यादा ढीली गेंदें डाली गई, जिसका भारत के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया. के एल राहुल और ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जहां मध्य क्रम के बल्लेबाजों के लिए मैच फिनिश करना आसान हो गया.
भारत कल अपना दूसरा वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. उस मैच में शायद उन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिले, जो पहले वॉर्म अप मैच के दौरान बाहर बैठे थे.