ICC EventsNews

“वॉर्म अप मैच के नतीजे से नहीं पड़ता कोई असर,” इंग्लैंड की हार पर माइकल वॉन

Share The Post

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इस बात से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं कि इंग्लैंड की टीम टी 20 विश्व कप का सुपर 12 राउंड शुरू होने से पहले भारत के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच हार गई है. वॉन के मुताबिक, वॉर्म अप मैच में होने वाले हार या जीत से किसी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ता.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वॉर्म अप मैच के खत्म होने पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि माइकल वॉन का मैच के दौरान ट्वीट नहीं करना भारतीय जीत की एक खास बात थी.

Advertisement

माइकल वॉन ने वसीम जाफर के ट्वीट को कोट करते हुए दिया जवाब

माइकल वॉन ने कुछ देर बाद ही जाफर के उस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए नहीं किया क्योंकि वो मैच देख ही नहीं रहे हैं और वॉर्म अप मैच का क्या नतीजा निकलता है, इसकी उन्हें जरा भी परवाह नहीं.

माइकल वॉन की ये बात टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मद्देनजर सही कही जा सकती है, क्योंकि टीमों को वॉर्म अप मैच जीतने पर कोई अंक नहीं मिलता. पर टीमें फिर भी वॉर्म अप मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं, ताकि मेन टूर्नामेंट में वो आत्मविश्वास के साथ जा सकें.

Advertisement

 

Advertisement

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले वॉर्म अप मैच में पहले बल्लेबाजी की और हालांकि उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 188 रनों का स्कोर लगा दिया था, भारत के लिए उस स्कोर को चेज कर पाना उतना मुश्किल साबित नहीं हुआ. पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन थी और मैदान भी छोटा था.

जोफ्रा आर्चर के नहीं होने की वजह से इंग्लैंड की गेंदबाजी में धार नहीं नजर आ रही थी. इंग्लैंड की तरफ से काफी ज्यादा ढीली गेंदें डाली गई, जिसका भारत के बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया. के एल राहुल और ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जहां मध्य क्रम के बल्लेबाजों के लिए मैच फिनिश करना आसान हो गया.

Advertisement

भारत कल अपना दूसरा वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. उस मैच में शायद उन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने का मौका मिले, जो पहले वॉर्म अप मैच के दौरान बाहर बैठे थे.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button