स्कॉटलैंड के कप्तान ने कहा कुछ समय पहले अमेजन के डिलीवरी बॉय हुआ करते थे बांग्लादेश मैच के हीरो क्रिस ग्रीव्स
स्कॉटलैंड के कप्तान काईल कोएत्जर ने ये खुलासा किया है कि स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 विश्व कप में जीत दिलाने वाले क्रिस ग्रीव्स कुछ महीने पहले तक अमेजन के लिए डिलीवरी बॉय का काम कर रहे थे.
बकौल कोएत्जर, क्रिस ग्रीव्स के पास टी 20 विश्व कप के बहुत नजदीक आने तक भी स्कॉटलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. ये कोई सोच भी नहीं सकता था कि वो टी 20 विश्व कप के पहले मैच में स्कॉटलैंड के प्लेयिंग इलेवन में होंगे.
पर ये क्रिस ग्रीव्स की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने ना सिर्फ पहले मैच के लिए स्कॉटलैंड की प्लेयिंग इलेवन में अपनी जगह बनाई, बल्ले और गेंद दोनों के साथ मैच जिताऊ योगदान भी दिया.
क्रिस ग्रीव्स ने मुश्किल परिस्थितियों में की कमाल की बल्लेबाजी
स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 53 रनों पर अपने 6 विकेट खो चुकी थी और उस समय ऐसा लग रहा था शायद बांग्लादेश ये मैच आसानी से जीत जाएगा. पर ग्रीव्स ने पहले बल्ले के साथ 28 गेंदों पर 45 रन बना कर स्कॉटलैंड को 140 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर मैच के अहम मोड़ पर गेंद के साथ 2 महत्तवपूर्ण विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ धकेल दिया.
स्कॉटलैंड की टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी जरूर हैं, पर ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो एशिया की धीमी पिचों पर बांग्लादेश जैसी टीम को हरा देंगे. हालांकि अब जब स्कॉटलैंड ने ये जीत दर्ज कर ली है, उनके विश्व कप के अगले राउंड में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना जरूरी हो गया है. अगर वो बाकी बचे 2 मैचों में से एक भी मैच हारते हैं, तो उन्हें शायद विश्व कप के पहले राउंड से ही घर वापस लौटना होगा. पर बांग्लादेशी टीम के अनुभव को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि वो टूर्नामेंट में वापसी करने में कामयाब होंगे.