ICC EventsNews

स्कॉटलैंड के कप्तान ने कहा कुछ समय पहले अमेजन के डिलीवरी बॉय हुआ करते थे बांग्लादेश मैच के हीरो क्रिस ग्रीव्स

Share The Post

स्कॉटलैंड के कप्तान काईल कोएत्जर ने ये खुलासा किया है कि स्कॉटलैंड को बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 विश्व कप में जीत दिलाने वाले क्रिस ग्रीव्स कुछ महीने पहले तक अमेजन के लिए डिलीवरी बॉय का काम कर रहे थे.

बकौल कोएत्जर, क्रिस ग्रीव्स के पास टी 20 विश्व कप के बहुत नजदीक आने तक भी स्कॉटलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं था. ये कोई सोच भी नहीं सकता था कि वो टी 20 विश्व कप के पहले मैच में स्कॉटलैंड के प्लेयिंग इलेवन में होंगे.

Advertisement

पर ये क्रिस ग्रीव्स की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्होंने ना सिर्फ पहले मैच के लिए स्कॉटलैंड की प्लेयिंग इलेवन में अपनी जगह बनाई, बल्ले और गेंद दोनों के साथ मैच जिताऊ योगदान भी दिया.

क्रिस ग्रीव्स ने मुश्किल परिस्थितियों में की कमाल की बल्लेबाजी

Advertisement

स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 53 रनों पर अपने 6 विकेट खो चुकी थी और उस समय ऐसा लग रहा था शायद बांग्लादेश ये मैच आसानी से जीत जाएगा. पर ग्रीव्स ने पहले बल्ले के साथ 28 गेंदों पर 45 रन बना कर स्कॉटलैंड को 140 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर मैच के अहम मोड़ पर गेंद के साथ 2 महत्तवपूर्ण विकेट लेकर बांग्लादेश को हार की तरफ धकेल दिया.

स्कॉटलैंड की टीम में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी जरूर हैं, पर ये किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो एशिया की धीमी पिचों पर बांग्लादेश जैसी टीम को हरा देंगे. हालांकि अब जब स्कॉटलैंड ने ये जीत दर्ज कर ली है, उनके विश्व कप के अगले राउंड में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना जरूरी हो गया है. अगर वो बाकी बचे 2 मैचों में से एक भी मैच हारते हैं, तो उन्हें शायद विश्व कप के पहले राउंड से ही घर वापस लौटना होगा. पर बांग्लादेशी टीम के अनुभव को देख कर ऐसा कहा जा सकता है कि वो टूर्नामेंट में वापसी करने में कामयाब होंगे.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button