वो 3 खिलाड़ी जो अपने देश को छोड़कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल हुए
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम धीरे-धीरे क्रिकेट की दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनती जा रही है। शुरुआत में कीवी टीम आईसीसी इवेंट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती थी, लेकिन अब, वे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन हैं। उन्होंने 2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में इन दिनों जगह बनाने के लिए कड़ा मुकाबला है। उनका डोमेस्टिक क्रिकेट बढ़ते समय के साथ और बेहतर होता जा रहा है, जबकि उनके खिलाड़ियों को टी20 लीग की वजह से दूसरे देशों की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल रही है।
वहीं अन्य देशों के खिलाड़ियों ने अपनी टीम से मुंह मोड़ लिया और पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में जाने का फैसला किया। तो आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1. डेवोन कॉनवे
डोमेस्टिक क्रिकेट में कई सीजन तक मेहनत करने के बावजूद डेवोन कॉनवे (Devon Conway) दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड जानें का फैसला किया।
डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सलेक्टर्स को प्रभावित करने के बाद, कॉनवे को कीवी टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला। वह इस समय दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं।
2. माइकल रिपन
माइकल रिपन (Michael Rippon) का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। वह इस साल की शुरुआत में ब्लैककैप के खिलाफ खेले थे। हालांकि अब वह न्यूजीलैंड चले गए हैं और अगस्त 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
3. ल्यूक जॉर्जसन
ल्यूक जॉर्जसन (Luke Georgeson) ने न्यूजीलैंड के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेला, लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट आयरलैंड के साथ दो साल का करार किया। वह निकट भविष्य में आयरलैंड के लिए खेल चुके होते यदि वह समझौते से पीछे नहीं हटे होते।
जॉर्जसन आयरलैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह सीनियर लेवल पर कीवी टीम के लिए खेलना चाहते हैं।