जोहानसबर्ग फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं ये 3 सीएसके खिलाड़ी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग अगले साल की शुरुआत में होगी। चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने जोहानसबर्ग फ्रेंचाइजी के लिए बोली जीत ली है। वांडरर्स स्टेडियम इस फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान होगा। इस लीग के माध्यम से सभी टीम के मालिक निश्चित रूप से एक ब्रांड बनाने की सोच रहे होंगे। इसलिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में भी आईपीएल के भी कुछ स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो सीएसए टी20 लीग में जोहानसबर्ग फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं।
डेवोन कॉन्वे
कॉन्वे ने आईपीएल 2022 में सीएसके के लिए कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वह अगले सीज़न के लिए भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें दक्षिण अफ्रीका लीग के लिए भी अपनी टीम में शामिल कर सकता है। कॉन्वे ने आईपीएल 2022 में कुल सात मैच खेले थे जिसमें उन्होंने टीम के लिए 252 रनों का योगदान दिया था।
कॉन्वे न्यूजीलैंड की ओर से खेलने से पहले दक्षिण अफ्रीका में अपना जूनियर क्रिकेट खेल चुके हैं। दरअसल, इस बांए हाथ के बल्लेबाज का जन्म जोहानसबर्ग में हुआ था। अगर वह साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेलते दिखाई देते हैं को उनके लिए यह घर वापसी होगी।
ड्वेन प्रिटोरियस
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा निलामी में अपनी टीम में सामिल किया था। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी और अपने बड़े हिटिंग कौशल का भी प्रदर्शन किया।
जोहानसबर्ग के रैंडफ़ोन्टेन में जन्मे प्रिटोरियस को हम अफ्रीका के टी20 लीग में खेलते देख सकते हैं। उनके पास वहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव और यही कारण है कि वह साउथ अफ्रीका की सीएसके टीम में फिट बैठते हैं। इसके अलावा वह टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में अपने प्रदर्शन से टीम को जीताने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2022 में प्रिटोरियस ने छह मैच खेल कर छह विकेट अपने नाम किए थे इसके अलावा उनके बल्ले से 44 रन भी आए थे।
मोईन अली
मोईन अली सीएसके के मौजूदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो सीएसए टी20 लीग में जोहानसबर्ग फ्रेंचाइजी के लिए खेल सकते हैं। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा इस इंग्लिश ऑलराउंडर को रिटेन किया गया था। मोईन अली एक शानदार टी20 क्रिकेटर। ऐसे में जोहानसबर्ग टीम मोईन को अपने टीम में शामिल कर सकती है। मोईन एक बेहद आक्रामक बल्लेबाज है इसके अलावा वह अपनी ऑफ स्पिन से भी खेल का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
वह एक अनुभवी क्रिकेटर भी हैं। आईपीएल में सीएसके को भविष्य में एमएस धोनी की जगह एक कप्तान की आवश्यकता होगी। ऐसे में वह मोईन को दक्षिण अफ्रीकी लीग में बतौर कप्तान मौका देकर उनके साथ प्रयोग कर सकते हैं। मोईन अली ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 244 रन बनाए थे इसके अलावा उन्होंने आठ विकेट भी अपने नाम किया था।