
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का समापन 29 मई को हुआ है। आईपीएल के इस 15वें सीजन में अंत तक एक जबरदस्त रोमांच छाया रहा, जहां 10 टीमों के बीच चली जंग में आखिर में बाजी नई टीम के रूप में शामिल हुई गुजरात टाइटंस (GT) ने मारी। आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी।
हर सीजन की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों को आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला। भारत ही नहीं कई विदेशी खिलाड़ियों को इस सीजन में अपने करियर की शुरुआत की। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो इतना ज्यादा प्रभाव नहीं डाला।
लेकिन आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने जबरदस्त छाप छोड़ी। आईपीएल के इस सीजन में ऐसे कई खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन से चर्चा बटोरी। ऐसे ही 11 खिलाड़ियों को चुनकर हम आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट XI लेकर आये हैं।
ये है आईपीएल 2022 की बेस्ट डेब्यू XI
# ओपनर्स – डेवोन कॉनवे और भानुका राजपक्षे आईपीएल 2022 की डेब्यू XI में नजर आएंगे
इस सीजन डेब्यू करने वाले न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और श्रीलंका भानुका राजपक्षे को हमने अपनी टीम में ओपनर चुना है। कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली और लगातार तीन अर्धशतक भी जड़े थे।
इसके अलावा पंजाब किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे का भी बढ़िया प्रदर्शन रहा। राजपक्षे ने इस सीजन जितने भी मौके मिले उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
# मध्यक्रम- डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, रोवमैन पॉवेल, जितेश शर्मा(विकेटकीपर)
आईपीएल का ये सीजन युवा खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रहा। जिसमें मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस सीजन डेब्यू करने वाले मुंबई इंडियंस के डेवाल्स ब्रेविस और तिलक वर्मा ने छाप छोड़ी।
इस टीम नंबर 3 पर ब्रेविस को और 4 पर तिलक को जगह दी गई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स में खेले रोवमैन पॉवेल ने भी आखिरी के कुछ मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।। पॉवेल को इस टीम में नंबर 5 खिलाया जायेगा।
वहीं पंजाब किंग्स में खेले जितेश शर्मा ने अपने पहले ही सीजन में काफी प्रभावित किया। जितेश शर्मा इस टीम में विकेटकीपर के साथ ही फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे।
ऑलराउंडर – आर साई किशोर को आईपीएल 2022 की डेब्यू XI में जगह मिली है
आईपीएल के इस सीजन की चैंपियन टीम के सदस्य रहे युवा आर साई किशोर ने काफी प्रभावित किया। साई किशोर को इस बार पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला। जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
गेंदबाजी में साई किशोर ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन उनको बल्ले के साथ अपने हुनर को दिखाने का पूरा मौका नहीं मिला। लेकिन वो एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। इस टीम में वो ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे।
गेंदबाज- मोहसिन खान, यश दयाल, मुकेश चौधरी, कुलदीप सेन
अब आईपीएल के इस सीजन की डेब्यूटंट इलेवन में बारी गेंदबाजी की आती है। जिसमें इस सीजन कई नामों ने काफी शानदार गेंदबाजी की। इस बार के सीजन में लखनऊ के लिए खेले युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान, गुजरात की टीम में शामिल रहे यश दयाल, चेन्नई सुपर किंग्स में खेले मुकेश चौधरी और राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन का शानदार प्रदर्शन रहा। इन चारों को ही हमने अपनी टीम में जगह दी है।