आईपीएल 2022 में पहली बार हिस्सा लेने के लिए गुजरात टाइटंस पूरी तरह से तैयार है। फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को ड्राफ्ट में से चुना था। वहीं टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गयी है। तो आज हम आपको मेगा नीलामी में गुजरात द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों के बारे में और उनकी मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है जिसके साथ वो आईपीएल 2022 में खेलने उतर सकते है।
टीम ने पिछले कुछ सालों में डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यश दयाल, दर्शन नालकांडे और अभिनव सदरंगानीऔर साई किशोर जैसे युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं कप्तान हार्दिक गेंदबाजी करेंगे या नहीं अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये तो जब आईपीएल शुरू होगा तभी पता चल पाएगा।
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की मजबूत प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज: शुभमन गिल और जेसन रॉय
युवा शुभमन गिल और इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉय इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। जहां रॉय तेजी से रन बनाने में माहिर है वहीं गिल पारी को चलाते रहेंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते है।
मिडिल आर्डर: मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या
मिडिल आर्डर में डेविड मिलर और मैथ्यू वेड मजबूती प्रदान करेंगे। वेड मिलर की तरह बड़ी हिट लगाने के साथ-साथ पारी को संभाल सकते है। ऐसा हमने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में और बीबीएल में करते हुए देखा है। किलर-मिलर भी तेजी से रन बनाने में माहिर है। उनके गुजरात की टीम में आने से मजबूती मिलेगी।
ऑलराउंडर्स: विजय शंकर, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर्स की भूमिका में शंकर और तेवतिया नजर आएंगे ये दोनों ही बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते है और ऐसा उन्होंने आईपीएल दिखाया है। राहुल ने 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी थी। वहीं जहां विजय मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते है और तेवतिया स्पिनर है इससे टीम को बहुत फायदा होने वाला है।
वहीं हार्दिक इस समय फॉर्म में नहीं है लेकिन हमने देखा है जब वो अपनी फॉर्म में होते है तो मैच का पूरा नक्शा पलट सकते है और ऐसा हमने उन्हें आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए करते हुए देखा है। इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर सकते है। हालांकि पिछले काफी समय से उन्होंने पीठ की चोट के चलते गेंदबाजी नहीं की है जिसके लिए उनकी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं ये तो जब आईपीएल शुरू होगा तभी पता चलेगा ,अगर वो गेंदबाजी करते है तो टीम को बहुत फायदा होगा।
गेंदबाज: आर. साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन
इस टीम में टी20 के सबसे बेहतरीन स्पिनर राशिद खान शामिल है। जो किसी भी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है। ऐसा हमने आईपीएल में कई बार होते हुए देखा है। विपक्षी टीम के बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन नहीं बना पाते है। वहीं युवा स्पिनर साई किशोर अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है उन्होंने इस साल घेरलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान अनुभवी शमी और कीवी गेंदबाज फर्ग्यूसन के कंधों पर होगी।
गुजरात टाइटंस की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, जेसन रॉय, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), डेविड मिलर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, आर. साई किशोर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन।
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान।